NEWS

घी, कपूर और नींबू...क्या इन चीजों से सचमुच ठीक हो जाता है डैंड्रफ? इस शैंपू से मिनटों में हो जाएगा गायब!

Dandruff Home Remedies in Hindi: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोगों को डैंड्रफ हो जाता है. इस वजह से शर्मिंदगी भी होती है और टेंशन भी. इलाज न किया जाए तो डैंड्रफ बहुत ज्यादा भी हो जाता है. इसी वजह से कई लोग घी, कपूर, नींबू और तेल जैसी चीजें डैंड्रफ को ठीक करने के लिए लगाते हैं. पर क्या ये सब चीजें बालों में लगानी चाहिए? क्या घरेलू उपायों से ठीक होता है डैंड्रफ? इस बारे में लोकल 18 ने बात की दिल्ली की डर्मेटोलॉजी डॉ ज्योति चौहान से. उन्होंने कहा सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग को बालों में डैंड्रफ हो जाता है. क्योंकि हमारे स्कैल्प की स्किन बहुत सेंसेटिव होती है. उन्होंने कहा जो लोग होम रमेडी में घी, कपूर और नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं, उनकी वो गारंटी नहीं ले सकती हैं. लेकिन अगर आपके फर्स्ट स्टेज पर हल्का फुल्का डैंड्रफ है तो इसमें आप यह रेमेडी यूज कर सकते हैं. क्योंकि घर पर बना हुआ देशी घी और नारियल का तेल स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने का काम कर सकता है. डैंड्रफ के स्टेज के हिसाब से होता है इलाज डॉक्टर ज्योति ने आगे बताया कि डैंड्रफ के तीन प्रकार के स्टेज होते हैं. फर्स्ट स्टेज में हल्का-फुल्का डैंड्रफ होता है. सेकंड स्टेज में स्कैल्प पर डैंड्रफ की परत जमने लगती है और तीसरी स्टेज पर आपके स्कैल्प पर डैंड्रफ की एक मोटी परत जमने के साथ वह काफी उखड़ती है. बालों में कोम्ब करने पर आपके कंघी के साथ निकलती है. उन्होंने बताया कि सेकंड स्टेज पर आपको एक अच्छा एंटी डैंड्रफ शैंपू जो सेल्फीटो पैरबिन फ्री हो इसका इस्तेमाल करना चाहिए. एंटी डैंड्रफ लोशन को अपने स्केल पर रात के सोते समय इस्तेमाल करें. इससे आप डैंड्रफ से निजात पा सकते हैं. वहीं, अगर आपकी डैंड्रफ तीसरी स्टेज पर है तो आपको माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट लेना पड़ेगा जो की केवल एक डर्मेटोलॉजी स्पेशलिस्ट ही कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें – फटी एड़ियों को कह दें बाय-बाय…इन 5 टिप्स से 1 हफ्ते में हो जाएंगी ठीक, बहुत सॉफ्ट हो जाएंगे पैर! इन बातों का रखें खास ध्यान डॉ ज्योति ने बताया कि हम सभी के स्कैल्प की स्किन टाइप अलग होती है इसलिए हमेशा हमें एक्सपर्ट से मिलकर अपने स्किन टाइप के हिसाब से ही कोई भी ट्रीटमेंट लेना चाहिए. क्योंकि होम रिमेडी से आपको इन सब चीज से लंबे समय के लिए छुटकारा नहीं मिल सकता. Tags: Delhi news , Local18 छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़‍िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्‍पीकर की कुर्सी कब्‍जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.