NEWS

अब ऊंटों का भी बनेगा पहचान पत्र, जन्म होने पर सरकार दे रही 20 हजार रुपया, जानें क्या है योजना

जयपुर. राजस्थान में ऊंटों की घटती संख्या को गंभीरता से लेते हुए उष्ट्र संरक्षण योजना के तहत टोडियों के जन्म के अवसर पर प्रोत्साहन राशि डबल करने का फैसला किया है. सरकार ने ऊंट पालकों के लिए ऊंट पालन प्रोत्साहन राशि 10 हजार से बढ़ाकर सीधे ही 20 हजार रुपए कर दी है. पशुपालक इस योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर सकते हैं. पशुपालन विभाग के अनुसार ऊष्ट्र संरक्षण योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऊंटपालकों को अब 15 अक्टूबर के बाद नवीन आवेदकों को दो किश्तों में 20 हजार रुपए मिलेंगे. इससे उन्हें आर्थिक संबल मिलने के साथ ऊंटों की प्रजनन दर में भी सुधार होगा. दो किश्तों में मिलेंगे 20 हजार रुपए योजना के तहत ऊंटनी के बच्चे के पालन पोषण के लिए पालकों को दो किश्तों में 20 हजार रुपए मिलेंगे. प्रथम किश्त जन्म के दो माह बाद व दूसरी किश्त एक वर्ष आयु पूरी होने पर मिलेगी. प्रत्येक किश्त के रूप में 10 हजार मिलेंगे. एक पंजीकृत चयनित ऊंटनी की द्वितीय संतति को न्यूनतम 15 माह के अंतराल उपरांत लाभ मिल सकेगा. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने ऊष्ट्र संरक्षण योजना के तहत डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) को आधार और जन-आधार से जोड़ने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. ऊंट पालकों की आधार और जन आधार डिटेल, बैंक खाते से लिंक करने के बाद खातों में राशि हस्तांतरित की जा सकेगी. ऊंटों का बनेगा पहचान पत्र आदेशानुसार पंजीकृत चयनित ऊंटनी और उससे जन्मी नर/मादा (टोडिया) की आयु 0-2 माह पर टेगिंग होगी. इसके लिए ऊंटपालक को ऊंटनी और उससे जन्मा टोडिया के बारे में पंजीकृत पशु चिकित्सा संस्था को सूचित करना होगा. इसके बाद ऊंटनी और टोडिया का टैग दिखाते हुए संयुक्त फोटो को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय प्रभारी पोर्टल पर अपलोड करेंगे. एक वर्ष आयु होने के बाद पहचान प्रमाण पत्र पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी जारी करेंगे. पंजीकृत चयनित टोडिया की मृत्यु होने की स्थिति में द्वितीय किश्त का भुगतान नहीं मिलेगा. Tags: Jaipur news , Local18 , Rajasthan news क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.