NEWS

Israel Iran War: वो मिसाइल जिससे ईरान पर हमला करेगा इजरायल! जान लें उस ICBM की ताकत, पलभर में मचेगी तबाही

तेल अवीव. इजरायल से ईरान की दूरी करीब 1700 किमी है. ऐसे में यह जानना बेहद दिलचस्प हो जाता है कि इजरायल के पास ऐसी कौन-सी मिसाइल है, जिससे वह ईरान पर जवाबी हमला कर सकता है. तो हम आपको बताने जा रहे हैं इजरायल की उस बैलिस्टिक मिसाइल के बारे में, जो बड़ी आसानी से 1700 किमी से भी कहीं ज्यादा दूरी तय कर ईरान को धुआं-धुआं कर सकती है. बात हो रही है इजरायल की शक्तिशाली जेरिको-3 बैलिस्टिक मिसाइलें की. इन मिसाइलों की रेंज 4,800 से 6,500 किलोमीटर तक है, जिससे इजरायली सेना को दूर तक बैठे दुश्मनों को मारने की अद्भुत ताकत मिलती है. इजरायल 2011 से इस मिसाइल का इस्तेमाल कर रही है. जेरिको-3 तीन स्टेज वाली एक मीडियम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल की लंबाई लगभग 15.5-16 मीटर और मोटाई 1.56 मीटर है. इसका लॉन्च वजन करीब 29,000 किलोग्राम, जबकि पेलोड वजन 1,000 से 1,300 किलोग्राम तक हो जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मिसाइल में 750 किलोग्राम का परमाणु वॉरहेड भी है, जिसकी क्षमता 150 से 400 किलोटन के बीच है. ऐसा माना जा रहा है कि पेलोड में डिकॉय और कई स्वतंत्र रूप से लक्षित आरवी (यदि छोटे परमाणु वॉरहेड से लैस हो) शामिल हो सकते हैं. यह बैलिस्टिक मिसाइल इनर्शियल गाइडेंस के साथ रडार गाइडेड वॉरहेड का इस्तेमाल करती है. गौरतलब है कि ईरान ने एक अक्टूबर की रात इज़रायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं, लेकिन इनमें से अधिकांश मिसाइलों को इज़रायल, अमेरिका और जॉर्डन द्वारा तैनात किए गए एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया. ईरान की तरफ से हुआ यह हवाई हमला उसके अप्रैल में किए गए हमले से ज्यादा खतरनाक था. अब इजरायल ने भी ईरान पर हमला करने का संकल्प ले लिया है. उसने कहा है कि वह तेहरान के उन सभी ठिकानों पर मिसाइल दागेगा, जिससे उसकी कमर टूट जाएगी. ईरानी हमले के अगले ही दिन 2 अक्टूबर को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके देश पर मिसाइल हमले के लिए ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि ईरान ने हमला करके बड़ी गलती की है और उसे इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा था कि मिसाइल हमले के जवाब में ईरान को जल्द ही एक दर्दनाक सबक मिलेगा जैसा गाजा, लेबनान और अन्य स्थानों पर दुश्मनों को मिला है. Tags: Benjamin netanyahu , Israel , Israel Iran War औरंगाबाद के इस इलाके में हो रही इलाहाबादी अमरूद की खेती, 27 एकड़ में किसान ले रहे जबरदस्त पैदावार 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी किसान भाइयों, पराली जलाने से बचें, धुंध और अन्य बीमारियों का खतरे से मिलेगा छुटकारा, जानें यूपी के किसान ने कर दिया कमाल! उगाई 15 फीट ऊंची गन्ने की फसल, अपनाई ये टेक्निक None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.