NEWS

Bharatpur News: ब्रज क्षेत्र की अनमोल परंपरा, भरतपुर में अन्नकूट महाप्रसाद से प्रकट होती भक्ति और एकजुटता

भरतपुर जिला ब्रज क्षेत्र का अभिन्न अंग है.जो अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के लिए जाना जाता है. ब्रज क्षेत्र के आराध्य देव श्री गिरिराज धरण और उनकी शक्ति श्री राधा का स्वरूप इस क्षेत्र में गहराई से बस्ता है. गिरिराज पर्वत जिन्हें भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजा के दौरान अपने दिव्य स्वरूप में उठाया था ब्रज की संस्कृति और भक्ति का केंद्र हैं. श्री गिरिराज की पूजा विभिन्न स्वरूपों और परंपराओं के अनुसार की जाती है.जिनमें से प्रत्येक का अपना विशेष महत्व है.उनकी पूजा में प्राकृतिक प्रतीकों और पारंपरिक रीति-रिवाजों का समावेश होता है. जो ब्रज क्षेत्र की विशिष्टता को दर्शाते हैं. गिरिराज को अर्पित किए जाने वाले भोगों में अन्नकूट महाप्रसाद का विशिष्ट स्थान है.अन्नकूट मे विविध प्रकार के पकवान गिरिराज को समर्पित किए जाते हैं. इस प्रसाद में अन्न, दाल, सब्जी, खीर,मिठाई और अन्य पारंपरिक व्यंजन शामिल होते हैं.जो श्रद्धा और प्रेम के साथ अर्पित किए जाते हैं.यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है.बल्कि समुदाय में एकजुटता का संदेश भी देता है. अन्नकूट महाप्रसाद गोवर्धन के दिन बनाया जाता वैसे तो अन्नकूट महाप्रसाद गोवर्धन के दिन बनाया जाता है. लेकिन, ब्रज क्षेत्र इस अन्नकूट महाप्रसाद को दीपावली के बाद में बनाना शुरू कर देते हैं. जग-जग मंदिरो एवं धर्मशालाओं पर अन्नकूट महाप्रसाद बनाया जाता है. अन्नकूट महाप्रसाद को दीपावली के बाद इसलिए भी बनाया जाता है.क्योंकि इस अन्नकूट में उपयोग की जाने वाली सामग्री शरीर के लिए गर्म तासीर का काम करती है. इसलिए भी इसका काफी महत्व रहता है. इस अन्नकूट महाप्रसाद के माध्यम से ब्रजवासी अपनी भक्ति समर्पण और भगवान के प्रति आभार प्रकट करते हैं. एकजुट होकर के बनाया जाता है प्रसाद यह उत्सव न केवल आध्यात्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी ब्रज क्षेत्र की अनमोल धरोहर है.जो इसे विशेष और अद्वितीय बनाता है.यह अन्नकूट महाप्रसाद भरतपुर शहर के अलावा ब्रज क्षेत्र के विभिन्न गाँव में मिलकर के और एकजुट होकर के बनाया जाता है. अन्नकूट महाप्रसाद ब्रज क्षेत्र की काफी पुरानी परंपरा है.जो परसों से चली आ रही है. Tags: Bharatpur News , Latest hindi news , Local18 , Rajasthan news दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.