NEWS

महराजगंज के आलोक ने दिया ऐसा भाषाण, ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप में पाया पहला स्थान

महराजगंज: जिले के युवा अलग–अलग क्षेत्र में अपनी सफलता का का परचम लहरा रहे हैं. बीते कुछ सालों में युवाओं को काफी प्रोत्साहन भी मिला है. जिसका धरातल पर परिणाम भी देखने को मिला है. महराजगंज जिले के आलोक कुमार गुप्ता ने ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एक लंबे समय से इन्होंने लगातार इसके लिए अथक प्रयास और संघर्ष किया है. उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि उनको यह सफलता हासिल हुई है. महराजगंज जिले के आलोक कुमार गुप्ता जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र हैं. एक किसान के घर से आने वाले आलोक शुरू से ही एनसीसी का प्रशिक्षण लेना चाहते थे. हालांकि कुछ कारणों की वजह से उन्हें एनसीसी में शामिल होने का मौका नहीं मिला. आलोक कुमार गुप्ता की मिला प्रथम स्थान आलोक कुमार गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वह शुरू से ही एनसीसी में शामिल होना चाहते थे. हालांकि उन्हें यह मौका नहीं मिला. उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं और स्नातक प्रथम वर्ष में भी मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने काफी मेहनत की और उन्हें एनसीसी में प्रशिक्षण का मौका मिला. जिसके लिए वह एक लंबे समय से प्रयासरत थे. यूपी के श्रावस्ती जिले में ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप का आयोजन किया गया था. इस ट्रैकिंग कैंप में देश भर के अलग–अलग हिस्सों से कैडेट्स आते हैं. इसके साथ ही इस कैंप में विभिन्न स्तर पर बहुत सी प्रतियोगिताएं भी होती हैं. आलोक कुमार गुप्ता ने भाषण प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. फिजिकल एक्टिविटी के साथ एजुकेशन है जरूरी आलोक ने बताया कि ट्रैकिंग कैंप में देशभर से कैडेट्स आए थे. इसके साथ ही जल, थल और वायु तीनों को विंग के कैडेट्स आए थे. आलोक को 46वीं बटालियन गोरखपुर का ग्रुप कमांडर बनाया गया जिसका नाम थारू ग्रुप था. उन्होंने बताया कि एनसीसी में फिजिकल एक्टिविटी के साथ ही एजुकेशन बहुत जरूरी है और ऐसे में सुबह और शाम में फिजिकल एक्टिविटी होती है और दिन भर पढ़ाई करने को मिलता है. उन्होंने बताया कि उनके इस सफलता में पीजी कॉलेज के एनओ राजू शर्मा का बहुत सहयोग रहा है. उन्होंने ने इसके लिए बहुत प्रोत्साहित किया. Tags: Hindi news , Local18 दिल्ली के यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.