NEWS

6 साल किया इलू-इलू, खाली करवाती रही जेब, दूसरा बकरा मिलते ही यूं मार दी लात

कुछ दिनों पहले अतुल सुभाष द्वारा किये गए सुसाइड ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. गुजारा भत्ता लेने के नाम पर पत्नी ने अपने पति को इतना टॉर्चर किया कि वो सुसाइड करने को मजबूर हो गया. अब ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है. यहां ट्रेन की पटरी पर एक युवक की लाश मिली है. लाश की जेब से मिले सुसाइड नोट में युवक ने अपनी प्रेमिका और उसके घरवालों पर उसे मरने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. करण चौधरी नाम के युवक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले के करण ने इस मामले में दो वीडियो भी रिकॉर्ड किये. ये वीडियो उसके मोबाइल फोन से मिले हैं. दरअसल मडूबन बापूधाम थाना क्षेत्र के मनन धाम क्रॉसिंग के पास रविवार रात को एक शव मिला था. शव की शिनाख्त करण चौधरी के रूप में हुई. शव के कपड़ो से मिले लेटर में आत्महत्या की वजह सामने आई. छह साल से था रिलेशनशिप शव की जेब से मिली चिट्ठी के मुताबिक, करण चौधरी पूनम आर्य नाम की एक लड़की से पिछले 6 सालों से प्यार करता था. उसने इस बीच उसे कई बार पैसे भी दिए थे. 6 महीने पहले उसे इस बात की जानकारी मिली कि वह उसे धोखा देकर किसी दूसरे के साथ रिलेशन में है. इसके बाद लगातार उसके नए आशिक और उसके परिजनों की तरफ से उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. छोड़ दी थी नौकरी प्रेमिका से मिले धोखे के बाद करण चौधरी डिप्रेशन में आ गया था. यहां तक कि उसने नोएडा में अपनी नौकरी भी छोड़ दी और घर बैठ गया था. घटना से पहले उसने दो वीडियो रिकॉर्ड किये जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया था. उसने सुसाइड के लिए पूनम आर्य और उसके परिजनों को दोषी बताया. साथ ही उसने दो पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जो डेड बॉडी के जेब से ही रिकवर की गई. मधुबन बापूधाम थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. Tags: Crime News , Extra Marital Affair , Lover story , Lovers murder , Suicide 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.