NEWS

Jaipur Blast: जयपुर अग्निकांड को 10 घंटे बीते, SMS अस्पताल में बढ़ रही मृतकों की संख्या, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

जयपुर . राजधानी जयपुर में हुए भीषण अग्निकांड को लगभग 10 से 11 घंटे हो गए लेकिन अभी तक हाईवे जाम है. प्रशासन द्वारा लगातार हाईवे को चालू करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. इधर SMS हॉस्पिटल में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है, जहां सुबह मृतकों की संख्या चार थी अब संख्या दोगुनी हो चुकी है, अभी मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या 11 हो चुकी है और अभी भी दर्जनों घायलों का इलाज जारी है. SMS अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि घायलों को जल्दी से जल्दी उपचार देने के लिए अस्पताल में अलग से दो स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें केवल जयपुर-अजमेर हाईवे अग्निकांड में घायल हुए लोगों को ही एडमिट किया जा रहा है. सामान्य घायलों को अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया है, इसके अलावा जिनकी स्थिति काफी अधिक नाजुक है उनके लिए अलग वार्ड है. गंभीर घायलों को स्पेशल डॉक्टर की टीम उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. ये था पूरा मामला राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में सुबह 5:30 बजे कंटेनर और ट्रक भिड़ गए, कंटेनर CNG से भरा हुआ था. जहां कंटेनर से CNG फैली वहां पर भीषण आग फैल गई. इस भीषण हादसे में मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई. करीब 50 के आसपास लोग गंभीर घायल हो गए. घटना की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एक्सीडेंट के बाद भांकरोटा एरिया के करीब दो किलोमीटर तक के सभी एरिया में ट्रैफिक बंद है. जली गाड़ियों की पहचान और उन्हें हाईवे से हटाने की भी कोशिश की जा रही है. दूसरे रास्तों पर डाइवर्ट किया किया ट्रॉफिक घटना के बाद लगातार 10 घंटे से अधिक आने के बाद भी अजमेर हाईवे पर दूदू के आगे जाम लगा हुआ है, जाम में फंसे लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर 200 फीट बाईपास पर लंबा जाम लगा हुआ है. प्रशासन द्वारा अब धीरे-धीरे आग में जले ट्रक, बस और गाड़ियों को हटाने का प्रयास कर रहा है, अभी हाल फिलहाल प्रशासन ने जयपुर की तरफ जाने के लिए घटनास्थल से हटकर दूसरे रास्ते शुरू किए हैं. Tags: Ground Report , Jaipur news , Local18 , Rajasthan news छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़‍िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्‍पीकर की कुर्सी कब्‍जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.