NEWS

दिनभर चलाते थे टेलीग्राम, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाए 10 करोड़, पुलिस ने पकड़ा, तरीका जान छूटे पसीने

धौलपुर/हनुमानगढ़. राजस्थान पुलिस ने टेलीग्राम पर लिंक भेजकर साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक डॉक्टर सहित 2 आरोपियों को धौलपुर से धर दबोचा. आरोपियों ने 16 राज्यों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 51 मामले दर्ज हैं. हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली ने बताया कि 23 अप्रैल को पीड़ित सुनील कुमार पुत्र साहबराम निवासी पाक्कासारणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टेलीग्राम ऐप पर एक अनजान मोबाइल नंबर से उसे मैसेज था. मैसेज भेजने वाले नंबर में कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की की फोटो लगी हुई थी. दोस्त समझकर दोनों के बीच बातचीत होने लगी. बातचीत के दौरान ही मैंसेजर ने दो से तीन लाख रुपये कमाने और लग्जरी लाइफ जीने का सपना दिखाया. फिर एक माह तक के भीतर कई खातों में 94,70, 300 (करीब 95 लाख) रुपये ट्रांसफर करवा लिये. एसपी ने बताया कि साइबर पुलिस थाना में केस दर्ज कर थाना प्रभारी रणवीर सिंह बेनीवाल ने जांच शुरू की. ट्रक के आगे लिखा था ‘इंडियन’, पुलिस ने ली तलाशी, फिर जो मिला, तौलते-तौलते थक गए अफसर एसपी के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और परिवादी की राशि रिफंड करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. स्पेशल टीम ने कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस टीम ने साइबर ठग गिरोह की ओर से उपयोग में लिए गए पीएनबी बैंक के संदिग्ध करंट बैंक अकाउंट सुधीर इन्टरप्राइजेज एंड सुधीर यादव के खाताधारक सुधीर यादव (34) पुत्र कल्याण सिंह यादव निवासी आरएसी कैम्प के पास, कायस्थ पाडा पीएस निहालगंज जिला धौलपुर और उसके मुख्य सहयोगी डॉक्टर आनन्द सोनी (39) पुत्र बलवीर सिंह सोनी दतक पुत्र सन्तोष सोनी निवासी विवेकानन्द स्कूल, तलैया रोड, धौलपुर पीएस निहालगंज जिला धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया. पति के दोस्त के ”टच’ में आ गई पत्नी, रात में बुलाने लगी घर में, फिर जो हुआ, कांप गया पुलिस का कलेजा 10 लाख रुपये किए रिकवर साइबर थाना पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों का रिमांड हासिल किया. एसपी अरशद अली ने बताया कि इस प्रकरण में परिवादी सुनील सहारण के खाता में 10 लाख रुपए की राशि रिफंड करवाई गई है. बाकी रकम की रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि साइबर गिरोह के सदस्यों ने केंद्र सरकार के उद्यम पोर्टल पर सुधीर इंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाया था. फर्जी फर्म सुधीर इन्टरप्राइजेज का फर्जी तरीके से पंजाब नेशनल बैंक में करंट बैंक खाता सुधीर इन्टरप्राइजेज एण्ड सुधीर यादव के नाम से खुलवाला गया था. फिर इसी खाते में साइबर फ्रॉड की रकम डलवाई जा रही थी. एसपी ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ देशभर में कुल 51 मामले दर्ज हैं. साइबर ठगी ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा ठगी को अंजाम दिया है. Tags: Bizarre news , Cyber Fraud , Dholpur news , Rajasthan news 70 साल के स्टार पर 31 की एक्ट्रेस कुछ यूं हुई फिदा, मच गया बवाल, एक्टर का आया रिएक्शन- 'ये रियल लाइफ लव...' 7.9 रेटिंग वाली मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, 1 किडनैपिंग से शुरू होती है कहानी, दिमाग का फ्यूज उड़ा देगा क्लाइमैक्स कभी सोचा है, छींकते वक्त आंखें हमेशा बंद क्यों हो जाती हैं? सर्दियों में घर पर जरूर बनाएं आंवले की ये टेस्टी रेसिपी, खाने में आ जाएगा मजा, नोट कर लें बनाने की विधि बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.