NEWS

Land For Job: राउज एवेन्यू कोर्ट में हाजिर होंगे लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप! जमीन के बदले नौकरी मामले आज अहम पेशी

पटना/नई दिल्ली. लैंड फॉर जॉब मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है. दरअसल जमीन के बदले नौकरे मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत आठ आरोपियों की आज से पेशी होगी. लैंड फॉर जॉब मामले में पहली बार ED द्वारा दाखिल किए गए पूरक आरोप पत्र में तेजप्रताप यादव का नाम आया है और वह भी आरोपी बनाए गए हैं. पेशी को लेकर RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार की शाम अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेटी डॉ. मीसा भारती के साथ रविवार को ही पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव भी अपने विदेश दौरे से आज दिल्ली लौट सकते हैं और इसके बाद कोर्ट की सुनवाई में शामिल हो सकते हैं. वहीं तेजप्रताप यादव यादव दिल्ली में ही मौजूद हैं. बता दें, नौकरी के बदले जमीन मामले में 6 अगस्त को ED ने 11 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था. इनमें तीन आरोपी की मृत्यु हो चुकी है. क्या है पूरा मामला बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप के अनुसार, रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने भारतीय रेलवे के 11 जोन में ग्रुप डी की बहालियों में भ्रष्टाचार किया था और लोगों की जमीनें और फ्लैट लेकर उन्हें रेलवे में नौकरी दी थी. इस मामले की सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसी जांच कर रही है. जांच में यह बात सामने आई है कि लालू ने अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम पर इन जमीनों की रजिस्ट्री कराई थी. इस केस में सीबीआई और ईडी ने इस मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है. Tags: Bihar News , Delhi news , Lalu Yadav , PATNA NEWS , Tejashwi Yadav , Tejpratap yadav भारत की पूर्व मिस वर्ल्ड, जिसने सी ग्रेड मूवी में किया काम, पति पर लगाए घिनौने आरोप, 9 साल बाद HIT से किया कमबैक विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के ये 5 धुरंधर हैं शाकाहारी, इस खास डाइट से मिलती है गजब की ताकत अमिताभ बच्चन से रहा अफेयर, गुपचुप शादी की उड़ी अफवाह, 69 की उम्र में सिंदूर क्यों लगाती हैं रेखा? जानें औरंगाबाद के इस इलाके में हो रही इलाहाबादी अमरूद की खेती, 27 एकड़ में किसान ले रहे जबरदस्त पैदावार 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.