NEWS

दिल्ली से 4 घंटे की दूरी पर बसी ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं, वॉटर फॉल से आती है शेर की दहाड़

देहरादून को देश की बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में शुमार किया जाता है. इतना ही नहीं देवभूमि उत्तराखंड में स्थित देहरादून को खूबसूरती का बेहतरीन नमूना कहा जाता है. ऐसे में ज्यादातर नेचर्स लवर्स देहरादून (Famous tourist spot of dehradun) घूमने का प्लान बनाते हैं. अगर इस बार आप भी देहरादून घूमने की सोच रहे हैं. तो यहां मौजूद बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स का दीदार कर सकते हैं. बता दें कि देहरादून में कुछ जगहें ऐसी हैं जिनको देखना नेचर लवर्स के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस साबित हो सकता है. आज हम आपको देहरादून के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनको एक्सप्लोर करके आप बेहतरीन अनुभव हासिल कर सकते हैं. टाइगर फॉल्स देहरादून की मशहूर और खूबसूरत जगहों में टाइगर फॉल्स का नाम शामिल है. इस झरने को टाइगर फॉल्स इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां गिरने वाले झरने के पानी की आवाज एकदम शेर की दहाड़ की तरह महसूस होती है. बता दें कि टाइगर फॉल्स की दूरी देहरादून से केवल बीस किलोमीटर की है. सहस्त्रधारा सहस्त्रधारा देहरादून का सबसे मुख्य आकर्षण है जो शहर से मात्र पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर राजपुर गांव में मौजूद है. बड़ी संख्या में लोग इस झरने की खूबसूरती को निहारने के लिए यहां आते हैं. सहस्त्रधारा को सल्फर वॉटर स्प्रिंग के लिए भी जाना जाता है, जिसका पानी कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करता है. टपकेश्वर मंदिर देहरादून से केवल सात किलोमीटर की दूरी पर टपकेश्वर मंदिर भी स्थित है, जो भगवान शिव को समर्पित है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक महाभारत काल में जब गुरु द्रोण के पुत्र अश्वत्थामा को उनकी माता ने दूध देने से मना कर दिया था. तब अश्वत्थामा ने कड़ी तपस्या की थी और महादेव ने प्रसन्न होकर यहां दूध की धार बहा दी थी. रॉबर्स गुफा रॉबर्स केव भी देहरादून की फेमस जगहों में शामिल है, जिसको गुच्चू पानी भी कहा जाता है. ये गुफा 650 मीटर लम्बी है जो देहरादून से लगभग अट्ठारह किलोमीटर दूर है. इस रॉबर्स गुफा से पानी की कई धाराएं निकलती रहती हैं. कहा जाता है कि अंग्रेजी हुकूमत के समय में जब डाकू अंग्रेजों के सामानों की लूटपाट करते थे उसके बाद इसी गुफा में छुप जाते थे. Tags: Dehradun news , Lifestyle , Tour and Travels , Travel महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी किसान भाइयों, पराली जलाने से बचें, धुंध और अन्य बीमारियों का खतरे से मिलेगा छुटकारा, जानें यूपी के किसान ने कर दिया कमाल! उगाई 15 फीट ऊंची गन्ने की फसल, अपनाई ये टेक्निक न सूर्यकुमार का कैच, ना बुमराह की गेंद... इस खिलाड़ी की चालाकी से जीती टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, रोहित शर्मा बोले- कोई नहीं जानता की... बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 450 करोड़ के पार, अब एक्शन फिल्म ने OTT पर जमाई अपनी धाक, ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी नंबर 1 None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.