NEWS

Jaipur fire incident Update: सवाई मानसिंह अस्पताल में अफरा-तफरी, मरीजों की गंभीर हालत, देखें Ground Report

जयपुर. जयपुर में आज का सूरज अग्निकांड से साथ उगा, जो बहुत ही दर्दनाक रहा. जयपुर में सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया. इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 35 से ज्यादा लोग आग में झुलस गए हैं. अजमेर हाईवे पर दिल्ली पर एक केमिकल से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ. घटनास्थल पर 35 से भी अधिक गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. टैंकर और ट्रक में इतनी भीषण भिड़ंत हुई कि टैंकर की गैस 200 मीटर तक फैल गई. आग लगने के बाद कई लोगों को गाड़ियों से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. फिलहाल इस घटना में घायल हुए सभी लोगों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना में अब तक 40 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. आपको बता दें कि अजमेर हाईवे पर हुई घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर अफरा-तफरी अजमेर हाईवे पर हुई घटना के बाद सभी झुलसे हुए लोगों को प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल में लगातार घायलों से मिलने के लिए परिजनों की भीड़ लग रही है. अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात किया गया है और लगातार अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर घायल हुए लोगों के परिजन पहुंच रहे हैं. अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से स्पेशल वार्ड तैयार गया है जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है और अभी फिलहाल घटना में घायल हुए लोगों को मिलने की अनुमति नहीं दी गई है. मरीजों की हालत गंभीर, ICU में किया गया शिफ्ट घटना में घायल हुए सभी लोगों का इलाज चल रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक सुशील भाटी बताते हैं कि घटना में लगभग 40 लोग झुलसे हैं जिनका स्पेशल टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है. घटना में घायल हुए 8 से 10 मरीज ऐसे हैं जिनकी कंडीशन ज्यादा सिरीयस हैं इसलिए उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है. इसके अलावा घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनकी शिनाख्त की जा रही हैं. इसके अलावा घायलों का इलाज करने के लिए अतिरिक्त नर्सिंग टीम भी लगाई गई है, साथ ही घायल मरीजों की जानकारी के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. भांकरोटा में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट की दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैंं. Helpline No.9166347551, 8764868431, 7300363636. कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन नंबर 0141-22044750141-22044760141- 2204463 Tags: Ground Report , Jaipur news , Local18 , Rajasthan news दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.