NEWS

अयोध्या: म्यूरल आर्ट के जरिए श्रद्धालुओं को रामायण से जोड़ने की अनोखी पहल

अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या अब न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बना रही है. भगवान राम की कथाओं और रामायण कालीन अयोध्या को श्रद्धालुओं से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग ने एक अनोखी पहल शुरू की है. म्यूरल आर्ट के जरिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को रामायण कालीन धर्म नगरी का अहसास कराया जा रहा है. पर्यटन विभाग ने अयोध्या के प्रवेश द्वार से लेकर सरयू तट, 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग तक भगवान राम और रामायण से जुड़े प्रसंगों पर आधारित म्यूरल आर्ट बनाए हैं. पत्थरों पर उकेरे गए इन म्यूरल आर्ट के माध्यम से श्रद्धालुओं को राम कथा और रामायण कालीन अयोध्या का अनुभव होगा. अयोध्या में प्रवेश करने के छह प्रमुख द्वारों और पर्यटन यात्री सुविधा केंद्रों पर भी म्यूरल आर्ट के जरिए रामायण कालीन दृश्य को जीवंत किया जा रहा है. सरयू घाट, राम की पैड़ी, और परिक्रमा मार्ग पर यह म्यूरल आर्ट अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक शोभा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पर्यटन विभाग का दृष्टिकोण पर्यटन निदेशक आरपी यादव ने बताया कि म्यूरल आर्ट के जरिए श्रद्धालुओं को रामायण के प्रसंगों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. यह अयोध्या को और अधिक आकर्षक बनाने के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों और राम भक्तों के अनुभव को भी यादगार बनाएगा. म्यूरल आर्ट के जरिए रामायण कालीन धर्म नगरी का आभास कराया जाएगा. संतों का स्वागत और सराहना अयोध्या के संत दिवाकराचार्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्रेता युगीन अयोध्या को पुनर्जीवित करने का जो प्रयास कर रहे हैं, वह सराहनीय है. अब राम भक्त सरयू के तट पर राम कथा का वर्णन जानने और देखने के साथ सेल्फी लेकर इन पलों को यादगार बना सकेंगे. यह अयोध्या के लिए गौरवपूर्ण समय है.” श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खास अनुभव पर्यटन विभाग की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक अनुभव को समृद्ध बनाएगी, बल्कि अयोध्या को वैश्विक स्तर पर एक सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मददगार साबित होगी. अयोध्या आने वाले पर्यटक अब केवल दर्शन नहीं करेंगे, बल्कि रामायण कालीन अयोध्या का एहसास भी करेंगे. Tags: Local18 , Ram Mandir कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार क्या आप जानते हैं बृजेश्वरी माता मंदिर से जुड़े पांच रहस्य? अगर नहीं, तो ये रहस्यमयी तथ्य आपको चौंका देंगे आटा गूंथते समय मिलाएं ये सस्ती चीजें, कब्ज की समस्या, गैस और अपच का होगा परमानेंट इलाज मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही इस्तेमाल ये छोटा सा नट है इंसुलिन की फैक्ट्री, बिना दवा के होगी डायबिटीज की छुट्टी, हार्ट रहेगा फिट और दिमाग सुपरहिट! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.