NEWS

IPO News : कल खुलेगा गरुड़ कंस्‍ट्रक्‍शन का आईपीओ, पैसे लगाने से पहले जान लें ग्रे मार्केट दे रहा कैसे संकेत

नई दिल्‍ली. रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO कल यानी 8 अक्टूबर को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के शेयरों के लिए 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्‍ट होने की संभावना है. गरुड़ आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड इश्यू के जरिए ₹264.10 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹173.85 करोड़ के 18,300,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है. जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹90.25 करोड़ के 9,500,000 शेयर बेचेंगे. ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में संकट मोचन है ‘स्टॉपलॉस’, बड़े नुकसान से बचने का रामबाण तरीका, जानिए कैसे करें इस्तेमाल ₹92-₹95 है प्राइस बैंड गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹92-₹95 तय किया गया है. आईपीओ का एक लॉट 157 शेयर्स का है और एक निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इस तरह यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कम से कम ₹14,915 लगाने होंगे. वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 2041 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,895 इन्वेस्ट करने होंगे. 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है. इश्‍यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है. गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ जीएमपी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में आज 13 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट आईपीओवॉच डॉट इन के अनुसार, आज यानी 17 अक्‍टूबर को गरुड़ आईपीओ शेयर 12 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आईपीओ के अपर प्राइज बैंड 95 रुपये के हिसाब से तो आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 107 रुपये पर हो सकती है. कंपनी प्रोफाइल गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी. कंपनी रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड कराती है. साथ ही कंपनी ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सहित कई सर्विस भी प्रदान करती है. (Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.) Tags: IPO , Share market , Stock market भारत की पूर्व मिस वर्ल्ड, जिसने सी ग्रेड मूवी में किया काम, पति पर लगाए घिनौने आरोप, 9 साल बाद HIT से किया कमबैक विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के ये 5 धुरंधर हैं शाकाहारी, इस खास डाइट से मिलती है गजब की ताकत अमिताभ बच्चन से रहा अफेयर, गुपचुप शादी की उड़ी अफवाह, 69 की उम्र में सिंदूर क्यों लगाती हैं रेखा? जानें औरंगाबाद के इस इलाके में हो रही इलाहाबादी अमरूद की खेती, 27 एकड़ में किसान ले रहे जबरदस्त पैदावार 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.