NEWS

Ranchi Weather: छाता-रेनकोट लेकर निकलें, आज रांची को घेरे रहेंगे बादल, कभी भी बरसेंगे

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में थोड़ी बहुत छिटपुट बारिश देखी गई. हालांकि, दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन जितनी बारिश का अनुमान था, वैसा देखने को नहीं मिला और न ही वज्रपात दर्ज किया गया. सोमवार के मौसम की बात करें तो आज भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तो बना हुआ है. लेकिन, इसका असर शहर में काफी हल्के तौर पर देखा जाएगा. सर्कुलेशन के साथ आने वाली हवा झारखंड की तरफ ही बढ़ रही है. ऐसे में आज हल्की बारिश की संभावना देखी जा सकती है. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. बीच में छिटपुट बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. चेतावनी को हल्के में न लें और सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं तो इस दौरान कोई सुरक्षित स्थान की शरण लें. इतना रहेगा तापमान साथ ही, आज के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है. शहर में 50 मिमी तक की हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. बताते चलें कि अब तक शहर में 18% तक सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है यानी, इस बार रांची में मानसून का असर काफी अच्छा दिखा है. Tags: Local18 , Ranchi news , Weather Update रोहित-विराट के बाद 8वीं के छात्र का सपना पूरा, हाथ लगी T20 World Cup 2024 ट्रॉफी, केंद्रीय मंत्री भी कर चुके तारीफ 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ियों को कितने पैसे मिले थे? जानकर चौंक जाएंगे आप t20 world cup 2024- भारतीय कप्तान का अनोखा सम्मान, रंग की जगह जीरा पाउडर से बना दी तस्वीर T20 World Cup 2024: भारत को T20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले पांच हीरो, कोई 12वीं पास तो कोई है नौवीं फेल T20 World Cup: इमोशनल हुई टीम इंडिया, हार्दिक-रोहित की आंखों से निकले आंसू, विराट ने छिपाया चेहरा, देखें तस्वीरें कौन है CJI चंद्रचूड़ का फेवरेट प्लेयर, जिसने जिताया टी-20 वर्ल्ड कप? हर जगह देते हैं उनका उदाहरण T20 World Cup Semi final में बारिश... मैच नहीं हुआ तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा T20 World Cup: कुलदीप ने कराया 'नागिन डांस' तो पंड्या... भारत ने बांग्लादेश को किया सेमीफाइनल से बाहर पटेल कैसे बना टी20 वर्ल्ड कप का सबसे पॉपुलर सरनेम, एक-दो नहीं 3 देशों के लिए खेल रहे... एक कप्तान भी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.