NEWS

सीखने और देखने आया हूं... भारत में ऑस्‍ट्रेलियाई राजदूत ने ऐसा क्‍या किया? चीन को लग जाएगी मिर्ची

नई दिल्‍ली. चीन बात-बात पर अपने पड़ोसियों को आंखे दिखाने का काम करता है. ऐसे में रविवार को भारत में ऑस्‍ट्रेलिया के राजदूत फिल ग्रीन ने कुछ ऐसा काम किया, जिससे ड्रैगन को मिर्ची लगना तय है. ऑस्‍ट्रेलियाई राजदूत ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया. इस दौरान उन्‍होंने अरुणाचल प्रदेश के सीएम प्रेमा खांडू से भी मुलाकात की. चीन अरुणाचल प्रदेश को अपने देश का हिस्‍सा बताने का झूठा दावा करता रहा है. ऐसे में ऑस्‍ट्रेलियाई राजदूत के वहां पहुंचने से जल्‍द चीन की तरफ से प्रतिक्रिया आना भी संभव है. चीन रह-रहकर अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में ऐसी हरकतें कर ही देता है, जिससे दोनों देशों में तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है. भारत चीन के हर उकसावे का सीमा पर करारा जवाब देता है. ऑस्‍ट्रेलिया भारत के खास मित्र देशों में से एक है. ऑस्‍ट्रेलियाई राजदूत ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने के बाद सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, ‘अरुणाचल प्रदेश में लैंड हुआ हूं. यह 18वां भारतीय राज्य है, जिसका मैंने अपने कार्यकाल के दौरान दौरा किया है. यहां सीखने और यह देखने के लिए आया हूं कि हम कैसे संबंधों को और गहरा कर सकते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू के साथ नए सिरे से परिचय भी हुआ.’ Landed in Arunachal Pradesh – the 18th Indian state that I’ve visited during my assignment so far. Here to learn, and to see how we can deepen relations. Also to renew acquaintance with Chief Minister Pema Khandu. @PemaKhanduBJP @ArunachalCMO #ArunachalPradesh @AusCGKolkata — Philip Green OAM (@AusHCIndia) October 6, 2024 भारत-ऑस्‍ट्रेलिया खास दोस्‍त ऑस्‍ट्रेलियाई राजदूत ने अपने एक्‍स पोस्‍ट को अरुणाचल प्रदेश के सीएम और ऑस्‍ट्रेलियन कॉन्सुलेट जनरल के आधिकारिक अकाउंट से टैग भी किया. बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया क्‍वाड के सदस्‍य हैं. यह संगठन चीन के खिलाफ बनाया गया है, जिसमें अमेरिका और जापान जैसे देश भी शामिल हैं. साउथ चाइना सी में चीन को कंट्रोल करने के लिए अमेरिका हर संभव प्रयास कर रहा है. भारत भी यह मानता है कि चीन दूसरे देशों की जमीन पर गलत नीयत रखता है और रह-रहकर सीमा पर उकसावे वाली कार्रवाई करता है. लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच शुरू हुआ विवाद अबतक भी जारी है. अबतक भी दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का हल नहीं निकल पाया है. Tags: Arunachal pradesh , Australia news , China news भारत की पूर्व मिस वर्ल्ड, जिसने सी ग्रेड मूवी में किया काम, पति पर लगाए घिनौने आरोप, 9 साल बाद HIT से किया कमबैक विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के ये 5 धुरंधर हैं शाकाहारी, इस खास डाइट से मिलती है गजब की ताकत अमिताभ बच्चन से रहा अफेयर, गुपचुप शादी की उड़ी अफवाह, 69 की उम्र में सिंदूर क्यों लगाती हैं रेखा? जानें औरंगाबाद के इस इलाके में हो रही इलाहाबादी अमरूद की खेती, 27 एकड़ में किसान ले रहे जबरदस्त पैदावार 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.