NEWS

Churu Weather: मौसम की गजब है लीला! तापमान तो बढ़ा पर अब भी ठिठुरन भरी ठंड, कोहरे से हुई दिन की शुरुआत

चूरू:- चूरू में मौसम की अजीबोगरीब मिस्ट्री देखने को मील रही है, जहां आंकड़े कुछ और हैं, हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. शुक्रवार को दिन की शुरुआत यहां घने कोहरे के साथ हुई, जहां सुबह दस बजे तक अंचल कोहरे के आगोश में लिपटा हुआ नजर आया और सूर्य भगवान के दर्शन देरी से हुए. कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन चालक लाइट के सहारे रेंगते हुए नजर आए. राहगीर सड़क किनारे जगह-जगह लगे अलाव का सहारा लेते नजर आए और गर्म चाय के साथ थड़ी, रेहड़ी पर सर्द मौसम की चर्चा करते रहे. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्ट्रबेन्स के चलते मौसम में यह बदलाव देखा गया और कोहरे के चलते तापमान में ये उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. कोहरे के बीच दृश्यता यहां 500 मीटर दर्ज की गयी. कोल्ड वेव के चलते शहर के बाजार सुबह देरी से खुले, तो वहीं स्कूली छोटे बच्चे ठिठुरन के बीच स्कूल जाते हुए नजर आए. सर्द मौसम में शहर में गर्म कपड़ों का बाजार ग्राहकों से गर्म नजर आया और जगह-जगह लगे गर्म कपड़ों के मार्केट में ग्राहकों की अच्छी भीड़ उमड़ी नजर आयी. ये भी पढ़ें:- Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट ने रचा कीर्तिमान, नवंबर माह में इतने लाख यात्रियों का आवागमन, टॉप 10 में शामिल आंकड़ो का अजीबोगरीब खेल शुक्रवार को चूरू मौसम केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. यानी यहां एक ही दिन में न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया था. वहीं गुरुवार 19 दिसंबर का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार 18 दिसंबर का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया. Tags: Churu news , Local18 , Rajasthan news , Weather news क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.