NEWS

मां-बाप ने अपनाया दूसरा धर्म तो चिढ़ गया बेटा, लिख गया दर्दभरी चिट्ठी- सब कुछ पा लिया लेकिन...

भारत में इन दिनों धर्मांतरण का दौर देखने को मिल रहा है. कई लोग पैसों का या फिर अलग-अलग प्रलोभन देकर दूसरे धर्म के लोगों को खुद से जोड़ रहे हैं. यूपी में तो धर्मांतरण का एक बड़ा खेल खेला जा रहा है. इसमें हिंदू धर्म के युवक-युवतियों से लेकर बड़ों तक को कई तरह के प्रलोभन देकर दूसरे धर्म में शामिल करवाया जा रहा है. इस बीच कानपुर में एक मां-बाप ने कुछ दिनों पहले अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि ये पूरी घटना धर्मांतरण से जुड़ी हुई थी. युवक अपने मां-बाप द्वारा ईसाई धर्म अपनाने से आहत था. इस वजह से उसने घर छोड़ दिया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक की लिखी चिट्ठी पुलिस के हाथ लगी. लिखवाई थी किडनैपिंग की रिपोर्ट मामला कानपुर के भौंती कस्बे से सामने आया है. यहां रहने वाले एक कपल ने अपने 17 साल के बेटे की किडनैपिंग का केस दर्ज करवाया था. जब जांच की गई तो पुलिस को घर से एक लेटर मिला, जिसमें युवक ने लिखा था कि वो माता-पिता द्वारा ईसाई धर्म अपनाने की वजह से घर छोड़कर जा रहा है. पुलिस किशोर की तलाश कर रही है. वहीं मां-बाप का धर्मान्तरण को लेकर मुंह नहीं खुला. चिट्ठी में लिखी ऐसी बात मोहल्ले वालों के मुताबिक़, परिवार का मुखिया ठेले पर कपड़े बेचता है. उसके घर में बीवी के अलावा दो बेटे हैं. एक बेटा तेरह साल का है. बड़े बेटे को जब पता चला कि उसके पेरेंट्स ने ईसाई धर्म अपना लिया है तो उसने सुबह चार बजे घर छोड़ दिया. जाने से पहले चिट्ठी में युवक ने लिखा कि वो ईसाई धर्म में नहीं रह सकता. ये धर्म उसे अच्छा नहीं लगता. इस कारण वो घर छोड़कर जा रहा है. आपने धर्म बदलकर सब पा लिया लेकिन मुझे खो दिया. Tags: Christian conversion , Conversion case , Kanpur city news , Religion conversion , Shocking news इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार क्या आप जानते हैं बृजेश्वरी माता मंदिर से जुड़े पांच रहस्य? अगर नहीं, तो ये रहस्यमयी तथ्य आपको चौंका देंगे आटा गूंथते समय मिलाएं ये सस्ती चीजें, कब्ज की समस्या, गैस और अपच का होगा परमानेंट इलाज मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही इस्तेमाल ये छोटा सा नट है इंसुलिन की फैक्ट्री, बिना दवा के होगी डायबिटीज की छुट्टी, हार्ट रहेगा फिट और दिमाग सुपरहिट! ठंड में खाएं अंडे से बनी अनोखी डिश, शरीर रहेगा फिट, सर्दी भी भागेगी दूर, कीमत सिर्फ 25 रुपए None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.