NEWS

Jawai Bandh Mahotsav: जवाई बांध महोत्सव में दिखेगी मारवाड़ी संस्कृति की धूम, स्टार नाइट कार्यक्रम से जमेगा रंग, उत्सुक हैं सैलानी

पाली. अजमेर में होने वाले पुष्कर मेले के बाद अगर सबसे बेहतरीन सांस्कृतिक महोत्सव की बात की जाए तो वह है पाली जिले में होने वाले रणकपुर जवाई बांध महोत्सव, इसका इंतजार देशी-विदेशी सैलानियों को हर वर्ष रहता है. मारवाड़-गोडवाड़ के सांस्कृतिक वैभव को विश्व पटल पर उद्घाटित करने की मंशा से मनाया जाएगा. 21-22 दिसंबर को होगा आयोजित रणकपुर जवाई बांध महोत्सव 21 व 22 दिसंबर को धूमधाम से आयोजित होगा. इसमें दो दिन तक उमंग और उल्लास के रंग बिखरेंगे. देशी-विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोग उत्साह से भाग लेंगे. जिला प्रशासन पाली और पर्यटन विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए दो दिनों तक रणकपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. पहले दिन इन कार्यक्रम से होगी शुरूआत 21 दिसम्बर को जीप सफारी, वन क्षेत्र रणकपुर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पतंग उड़ाना और डीआईसी द्वारा हस्त शिल्प प्रदर्शनी आयोजित होगी. साथ ही हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन नगरपालिका सादड़ी द्वारा होटल माना के निकट हेलीपैड़ ग्राउंड पर सुबह 10 से शाम 4 तक आयोजित होगा. रणकपुर जैन मंदिर में शाम 5 बजे दीपोत्सव एवं सूर्य मंदिर रणकपुर में शाम 7 से रात 9 बजे तक लोक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. दूसरे दिन पतंगबाजी से होगी शुरूआत इसी प्रकार 22 दिसम्बर को भी पतंगबाजी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, हॉट एयर बैलूरिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक एवं विभिन्न मनोरंजन प्रतियोगिताएं जैसे पकड़ी बांधना, रस्साकशी, गोडवाड़ श्री, मिस गोडवाड, मूंछ, चम्मच-नींबू दौड़ और मटका दौड़ आदि का आयोजन होटल माना के पास हेलीपैड मैदान में सुबह 11 से दोपहर एक बजे आयोजित होगा. स्वराज बैंड द्वारा स्टार नाइट कार्यक्रम का होगा आयोजन इसी प्रकार हॉर्स इंडिया द्वारा हनुमान मंदिर के पास रणकपुर रोड़ सादड़ी में दोपहर 2 से शाम 4 बजे घोड़ा व ऊट शो का आयोजन होगा. इसके पश्चात रात्रि में सूर्य मंदिर रणकपुर में शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक स्वराज बैंड द्वारा स्टार नाइट कार्यक्रम आयोजित होगा. रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव शनिवार व रविवार को मनाया जाएगा. खास तौर पर इस महोत्सव में देशी-विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे. Tags: Cultural heritage , Local18 , Pali news कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़‍िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्‍पीकर की कुर्सी कब्‍जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.