SPORTS

RCB के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, IPL रिटेंशन से पहले जड़ दिया महज 68 गेंदों में शतक

IPL रिटेंशन के लिए डेडलाइन 31 अक्‍टूबर है। इस डेडलाइन से पहले सभी के जेहन में एक ही सवाल घूम रहा है कि सभी 10 टीमें किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB के बल्लेबाज ने शतक ठोक नया कीर्तिमान रच दिया है। ये खिलाड़ी विराट कोहली का चहेता है और RCB के लिए पिछले सीजन बल्ले से कमाल भी कर चुका है। IPL 2024 में ये बल्लेबाज RCB की ओर से तीसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज रहा था। अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसका नाम रजत पाटीदार है। रजत पाटीदार ने IPL रिटेंशन की डेडलाइन से 2 दिन पहले ही बल्ले से गदर मचा दिया है। रजत ने इंदौर में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार शतक ठोक बड़ा कीर्तिमान बना दिया। रजत ने महज 68 गेंदों पर शतक ठोकने कारनामा किया। इस तरह वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। रजत पाटीदार ने महज 102 गेंदों पर 13 चौके और 7 छक्कों की मदद से 159 रनों की पारी खेली। इस साल रजत पाटीदार के लिए घरेलू सत्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह दलीप ट्रॉफी की 6 पारियों में केवल 146 रन ही बना पाए। वह रणजी ट्रॉफी के पहले दौर में भी कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 90 रन बनाकर खूब चर्चा बटोरी अब हरियाणा के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ कमाल कर दिया। Latest Cricket News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.