Unique Cricket Records: भारतीय टीम में कई खिलाड़ी अपने टैलेंट का परिचय दे गए. लेकिन कुछ ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया और अब वापसी को तरस रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का रहा है. तीनों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए लेकिन अब सेलेक्टर्स की रडार से बाहर नजर आते हैं. फिलहाल हम बात करने जा रहे हैं ईशान किशन के ऐसे रिकॉर्ड की जो उन्होंने महज 24 साल की उम्र में बना डाला. बांग्लादेश की बजाई थी बैंड साल 2022 के अंत में ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला. इस खिलाड़ी ने ऐसा चमत्कार कर दिखाया जो कभी रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल तक नहीं कर पाए. महज 24 साल की उम्र में ईशान किशन ने वनडे इतिहास की सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने महज 126 गेंद में दोहरा शतक ठोक गदर काट दिया था. तोड़ा था क्रिस गेल का रिकॉर्ड ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था. गेल ने साल 2014 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ 138 गेंद में डबल सेंचुरी ठोकी थी. हालांकि, गेल का रिकॉर्ड अब काफी पीछे है. दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल (128 गेंद) आ चुके हैं जबकि तीसरे पर पथुम निसांका (136) का नाम दर्ज हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड होने के बावजूद आज ईशान किशन टीम इंडिया में वापसी के लिए पापड़ बेल रहे हैं. खुद पैर पर मारी कुल्हाड़ी 2022 ईशान किशन के लिए शानदार था लेकिन 2023 में उन्होंने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ब्रेक पर चल रहे प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश जारी किया था. लेकिन ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों ने ही घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सजा में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद वनडे में श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है, लेकिन ईशान अभी भी मौके के लिए तरस रहे हैं. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
Latest From This Week
ICAI CA फाउंडेशन, इंटर रिजल्ट 2024 जारी, मुंबई की परमी पारेख ने इंटर परीक्षा में टॉप किया
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Diwali 2024: दिवाली पर चाहिए पार्लर जैसा ग्लो, तो घर पर बेसन से इस तरह करें फेशियल
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.