SPORTS

IND vs PAK: दिवाली के दिन भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, सुबह सोते मत रह जाना, ये रहा शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर पूरी दुनिया में दीवानगी है। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। यही वजह है कि जब भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस महामुकाबले पर लगी होती हैं। हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। इस मैच के दौरान कुछ गर्मागर्मी भी देखने को मिली लेकिन अंत में भारतीय टीम बाजी मारने में सफल रही। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है। दरअसल, दिवाली के खास मौके पर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम तो सिर्फ एशिया कप और ICC टूर्नामेंट में ही आपस में क्रिकेट मैच खेलती हैं तो फिर इस हफ्ते खेला जाने वाला ये मुकाबला किस टूर्नामेंट से जुड़ा है? तो हम आप के सभी सवालों का जवाब दिए देते हैं। दिवाली का त्योहार भारत में कई जगहों पर इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, तो वहीं कुछ स्थानों पर 1 नवंबर को भी दिवाली मनाई जाएगी। दो दिन अमावस्या तिथि होने के कारण साल 2024 में ऐसी स्थिति बनी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को दिवाली पर भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले के रूप में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में मुकाबला होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज दिवाली के दिन यानी 1 नवंबर को होगा। पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फैंस इस मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। फैनकोड पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारतीय टीम की कमान 2007 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को सौंपी है। उथप्पा के अलावा टीम में 6 और खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी। हांगकांग क्रिकेट सिक्स के लिए पाकिस्तानी टीम: फहीम अशरफ (कप्तान), अमीर यामीन, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, मुहम्मद अखलाक और शहाब खान। Latest Cricket News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.