How to Use RTM in IPL: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. इस बार नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं और टीमों के पास 'राइट टू मैच' का ऑप्शन भी होगा. कुछ फैंस के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर यह नियम क्या है और कैसे काम करेगा. ऑक्शन में किस तरह फ्रेंचाइजी RTM यूज कर प्लेयर्स को अपनी टीम से जोड़ सकेंगी. आइए सब जानते हैं... अधिकतम 6 खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन सबसे पहला नियम है एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. या तो रिटेंशन स्टेज में या मेगा ऑक्शन के दौरान राइट-टू-मैच कार्ड के जरिए. इनमें से अधिकतम 5 खिलाड़ी कैप्ड हो सकते हैं, जबकि अधिकतम 2 खिलाड़ी अनकैप्ड हो सकते हैं. क्या है RTM? दरअसल, RTM की फूल फॉर्म है राइट टू मैच (Right to Match). राइट टू मैच नियम पहली बार 2017 में लागू किया गया था, लेकिन इसे 2022 के मेगा ऑक्शन में हटा दिया गया था. अब इसे फिर से लागू किया गया है. यह नियम फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी को वापस खरीदने का मौका देता है, जो पिछले सीजन में उस टीम का हिस्सा था. कैसे होता है इस्तेमाल? रिलीज होने के बाद जब कोई खिलाड़ी ऑक्शन में आता है, तो कई टीमें उस पर बोली लगाती हैं. बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती हैं? यानी पिछले सीजन में किसी टीम का खिलाड़ी अब ऑक्शन में बिक रहा है, तो उस टीम को "आरटीएम कार्ड" मिलता है. इसका मतलब है कि वो खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है. ऐसे में पुरानी टीम अगर इसका इस्तेमाल करती है तो उसे उस प्लेयर पर ऑक्शन में लगाई गई आखिरी बोली के बराबर रकम देनी पड़ेगी. वहीं, अगर पुरानी टीम आरटीएम का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है. IPL 2025 को लेकर कुछ अन्य नियम यह नियम आईपीएल 2025 को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है और ऑक्शन का रोमांच भी बढ़ा रहा है. इनके अलावा आईपीएल 2025 को लेकर कुछ अन्य महत्वपूर्ण नियम भी हैं. अब हर टीम के पास 120 करोड़ रुपये का बजट होगा, जिसके लिए उन्हें अपने खिलाड़ियों पर बोली लगानी होगी. जिन खिलाड़ियों ने 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला होगा या संन्यास ले चुके होंगे, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ियों में गिना जाएगा. रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने की आखिरी डेट 31 अक्टूबर 2024 है. (एजेंसी इनपुट के साथ) None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
Latest From This Week
ICAI CA फाउंडेशन, इंटर रिजल्ट 2024 जारी, मुंबई की परमी पारेख ने इंटर परीक्षा में टॉप किया
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Diwali 2024: दिवाली पर चाहिए पार्लर जैसा ग्लो, तो घर पर बेसन से इस तरह करें फेशियल
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.