HINDI

विकेटकीपिंग में सावधानी हटी.. दुर्घटना घटी, खिलाड़ी के आंख में लगी गेंद, वीडियो देख सहम जाएगा दिल

WBBL: क्रिकेट के खेल में इंजरी आम बात है. लेकिन कई बार खिलाड़ी ऐसी चोटों का शिकार हो जाते हैं जिन्हें देख हर कोई दंग रह जाता है. ऐसा ही कुछ वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में देखने को मिला है. जहां विकेटकीपर के साथ डरा देने वाली घटना हो गई. फैंस इस घटना का वीडियो देखकर सहमें नजर आए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आंख में लगी बॉल घटना का शिकार एडिलेड स्ट्राइकर्स की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन हुईं. सिडनी सिक्सर्स की पारी के चौथे ओवर में डार्सी ब्राउन की गेंद को पैटरसन जज नहीं कर सकीं. बल्लेबाज ने गेंद मिस की और टप्पा खाकर बॉल उनकी आंख में जा लगी. जिसके बाद वह दर्द से कराह उठीं, खिलाड़ियों के बीच अफरा-तफरी मची और फिजियो दौड़कर मैदान पर आए. नहीं लगाया था हेलमेट सामने से तेज गेंदबाजी हो रही थी, लेकिन पैटरसन ने हेलमेट का सहारा नहीं लिया. नतीजन उनके चेहरे पर तेज तर्रार गेंद लगी. दो लोगों का सहारा लेकर पैटरसन को मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब अगले मैच में देखना होगा कि वह मैदान पर उतरती हैं या नहीं. (@WBBL) October 29, 2024 पैटरसन ने की शानदार बैटिंग एडिलेट स्ट्राइकर्स की तरफ से पैटरसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 5वें नंबर पर बैटिंग करते हुए महज 32 गेंद में 44 रन ठोक डाले. उनके अलावा ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने भी 39 रन ठोके और जेड वेलिंगटन ने भी 40 रन का योगदान दिया और टीम 171 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई. जवाबी कार्यवाही में सिडनी सिक्सर्स की टीम 160 रन पर रुक गई और एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 11 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.