HINDI

IND vs NZ: वानखेड़े में अपने पहले ही मैच में यशस्वी रचेंगे इतिहास, टूटेगा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Yashasvi Jaiswal Sachin Tendulkar Record: भारतीय टीम न्यूजीलैंड से जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी. एक तरफ न्यूजीलैंड की नजरें मेजबान भारत का क्लीन स्वीप करने पर होंगी तो वहीं, रोहित एंड कंपनी अपनी साख बचाने उतरेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल महान सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वानखेड़े में यशस्वी अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे और उनके पास इतिहास रचने का मौका भी होगा. भारत ने गंवाई सीरीज शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन के चलते तीन मैचों की यह सीरीज गंवा दी. दोनों ही मैचों में भारतीय बल्लेबाजों से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके चलते 12 साल बाद भारत अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारा. इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में आकर मेजबान टीम को हराया है. पहला टेस्ट 8 विकेट से तो दूसरे मुकाबले में 113 रन से टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. सचिन के नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. यशस्वी तेंदुलकर का यही रिकॉर्ड तोड़कर नंबर-1 बन सकते हैं. दिलचस्प यह है कि यशस्वी का वानखेड़े में यह पहला ही टेस्ट मैच होगा. तेंदुलकर ने इस मैदान पर 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 9 छक्के लगाए. यशस्वी जिस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, वह एक ही मुकाबले में यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. वानखेड़े में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (टेस्ट) सचिन तेंदुलकर - 9 रवि शास्त्री - 8 क्लाइव लॉयड - 6 मयंक अग्रवाल - 5 अक्षर पटेल - 5 पिछले मैच में दिखाई थी फॉर्म यशस्वी जायसवाल के लिए मौजूदा सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बेंगलुरु में हुए पहले मैच की दोनों पारियों में 13 और 35 रन बनाए थे. हालांकि, दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की पारी खेली थी. यशस्वी ने यह रन 65 गेंदों का सामना करते हुए बनाए थे. इस दौरान 3 छक्के भी उन्होंने जड़े. इस पारी के बाद उनसे मुंबई टेस्ट मैच में बड़े रनों की उम्मीद फैंस और टीम दोनों को होगी. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.