टॉम लेथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबलों को अपने नाम करने के साथ अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पिछले 12 साल से चले भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में घर पर एक भी सीरीज नहीं हारने के सिलसिले को भी खत्म कर दिया। पहले 2 टेस्ट मैचों को लेकर बात की जाए तो कीवी टीम की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में भारत से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। पहले मैच में जहां कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया तो वहीं दूसरे मैच में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला। अब न्यूजीलैंड टीम के इसी बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमने बाकी टीमों को ये दिखाया है कि भारत को उसके घर पर कैसे मात देनी है। न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कीवी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर कहा कि आप पिछले 12 साल के इतिहास को देखें भारत में कोई भी टीम टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने इस दौरान कुल 18 टेस्ट सीरीज जीती। मेरे नजरिए से यदि आप देखेंगे तो पिछले कई सालों से मैं खेल रहा हैं, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया 2 ऐसी जगह हैं जहां पर टेस्ट क्रिकेट में खेलना किसी भी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। हालांकि मेरे लिए दोनों जगह पर खेलने में काफी मजा आता है क्योंकि यहां पर क्रिकेट को लेकर एक अलग तरह का जुनून देखने को मिलता है। इसके बावजूद यहां पर खेलना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर 3-0 से सीरीज को अपने नाम करने की होगी, तो वहीं टीम इंडिया आखिरी मैच को जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है। ये भी पढ़ें श्रीलंका की धरती पर पहली बार होगा ये बड़ा टूर्नामेंट, दुनियाभर के प्लेयर्स के खेलने की उम्मीद क्रिकेट मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, विकेटकीपर के आंख के पास लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान Latest Cricket News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
Featured News
Latest From This Week
27 साल बाद घर में खेलेगी बॉक्सिंग डे टेस्ट, इस टीम से होगा मुकाबला, पूरा शेड्यूल जान लीजिए
SPORTS
- by Sarkai Info
- October 29, 2024
INDW vs NZW: दीप्ति शर्मा की फिरकी.. मंधाना का शतक, टीम इंडिया ने बजाई न्यूजीलैंड की बैंड
HINDI
- by Sarkai Info
- October 29, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.