लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विकास के लिए जमीन दे रहे किसानों की मनचाही मुराद पूरी कर दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ बातचीत के बीच मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकर यानी कि मुआवजे को ₹3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹4300/वर्गमीटर तक करने की घोषणा की। इसके अलावा नियमानुसार ब्याज भी देय होगा। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अधिग्रहण से प्रभावित हर एक किसान परिवार के व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन के भी समुचित प्रबंध किए जाएंगे। सीएम योगी की घोषणा को मनचाही मुराद बताते हुए सभी किसानों ने 'जय श्रीराम' के नारे से मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और कहा कि अब लखनऊ से सीधा अयोध्याधाम जाकर श्रीरामलला के दर्शन-पूजन करेंगे। इस विशेष मौके पर सीएम ने कहा कि अगले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से एशिया के इस सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के अंतिम फेज के लिए जमीन देने वाले किसानों से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी किसानों से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम के बीच में ही सीएम योगी ने सीईओ यीडा को मंच पर बुलाया और अब तक दो चरणों में हुए भूमि अधिग्रहण और प्रभावित किसान परिवारों के व्यवस्थापन के बारे में पूछा। सीईओ ने किसानों के सामने मुख्यमंत्री को एक-एक कर सारी गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि वर्तमान में केवल उन्हीं को मुआवजा दिया जाना बाकी रह गया है, जिनका उत्तराधिकार, वरासत आदि से जुड़े मामले लंबित है। सीएम ने CEO को हर एक किसान से मिलने और उनकी समस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वेलीडेशन फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग बीते 09 दिसंबर को की जा चुकी है और अप्रैल 2025 से यहां से उड़ान सेवा भी प्रारंभ हो जाएगी। अब यहां 40 एकड़ क्षेत्रफल में MRO का भी विकास होगा। यहां दुनिया भर के विमानों का मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग भी किया जा सकेगा। सीएम ने कहा कि नोएडा इंटर्नेशनल एयरपोर्ट की स्थापना से औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, जिससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात सुगम होगा साथ ही पर्यटन में भी काफी वृद्धि होगी। सीएम योगी ने इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर किसानों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के विकास में सहयोग के लिए सराहना भी की। उन्होंने कहा कि अब तक मात्र 2 वर्षों में इसके लिए 1334 हेक्टयर यानी लगभग 3300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ और सारी कार्यवाही किसानों की सहमति से हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी ईस्टर्न पेरीफेरल रोड से भी यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटर्चेंज बनाकर की जाएगी। दिल्ली वाराणसी हाई स्पीड रेल से भी नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल के पास स्टेशन बना कर जोड़ा जाना है। सीएम ने कहा कि साथ ही नई दिल्ली और ग्रेटर नॉएडा से जोड़ने के लिए RRTS रेल की DPR का अनुमोदन राज्य सरकार द्वारा दी जा चुकी है तथा इसे अंतिम अप्रूवल के लिये भारत सरकार को भेज किया गया है। यही नहीं, नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से भी जोड़ा जा रहा है, जिसका स्टेशन नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल के पास होगा। इसके बाद दिल्ली से नॉएडा एयरपोर्ट की दूरी मात्र 21 मिनट में तय होगी। कार्यक्रम के सूत्रधार रहे विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने किसानों की मांग पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। None
Popular Tags:
Share This Post:
पति करता था मना फिर भी पत्नी करा आई नसबंदी, 4 दिन बाद जो हुआ, जानकर उड़ जाएंगे होश
December 20, 2024बाल संत अभिनव अरोड़ा मां-बहन के साथ फिर पहुंचे मथुरा कोर्ट, बोले- 'हम इतने बुरे...'
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
प्राचीन संभलेश्वर मंदिर तो सुन ही लिया, जानिए कहां है रेलेश्वर महादेव मंदिर
- By Sarkai Info
- December 20, 2024
UP के इस मेले में शो के नाम पर अश्लीलता, डांस पर लुटाए गए पैसे, वीडियो वायरल
- By Sarkai Info
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
आगरा से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा, 14 जनवरी से होगी शुरू होगी उड़ान
NEWS
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
6 साल किया इलू-इलू, खाली करवाती रही जेब, दूसरा बकरा मिलते ही यूं मार दी लात
NEWS
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.