WORLD

ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को दिया खुला ऑफर, बोले 'कनाडा को बना दो अमेरिका का 51वां राज्य'

Donald Trump and Justin Trudeau Meeting: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप की इस घोषणा के बाद से इन देशों के बीच व्यापार संबंधों को लेकर हलचल बढ़ गई है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। इस दौरान ट्रंप ने ट्रूडो को सुझाव दिया कि कनाडा अगर इन मुद्दों को हल नहीं कर सकता, तो वह अमेरिका का 51वां राज्य बनने पर विचार करे। ट्रंप के इस बयान के बाद दोनों देशों के संबंधों पर नई बहस छिड़ गई है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने ट्रूडो को साफ शब्दों में कहा कि कनाडा सीमा मुद्दे और व्यापार घाटे को ठीक नहीं कर सकता है, तो हम कनाडा के उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। इस पर ट्रूडो ने ट्रंप को मनाने की कोश‍िश की। ट्रूडो ने कहा कि अगर आप ऐसा करेंगे तो कनाडा की इकोनॉमी खत्‍म हो जाएगी। इस पर ट्रंप ने जवाब द‍िया, तो क्‍या आपका देश अमेर‍िका को चूना लगाने के ल‍िए बना है। Image Source : AP ट्रंप ने जस्‍ट‍िन ट्रूडो से साफ कहा कि कनाडा का अमेर‍िका के साथ 100 बिलियन डॉलर का व्‍यापार घाटा है, इसे खत्‍म करना ही होगा, वरना हम कड़े फैसले लेने के ल‍िए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कनाडा चाहे तो अमेर‍िका का 51वां राज्‍य बन सकता है, हम जस्‍ट‍िन ट्रूडो को उसका गवर्नर बना देंगे। इस पर ट्रूडो ने कहा, नहीं-नहीं प्रधानमंत्री का पद बेहतर है। ट्रंप की इस टिप्‍पणी के बद जस्‍ट‍िन ट्रूडो सकते में आ गए, उन्‍हें समझ ही नहीं आया आखिर हो क्या गया। कनाडा अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। टैरिफ बढ़ने से ऑटोमोबाइल, कृषि उत्पाद और ऊर्जा सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं। यह फैसला कनाडा की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डालेगा। इतना ही नहीं ट्रंप प्रशासन ने हमेशा इमिग्रेशन को लेकर सख्त रहा है। ट्रंप का मानना है कि कनाडा की आव्रजन नीति अमेरिका की सुरक्षा को कमजोर कर सकती है। वहीं, कनाडा आप्रवासन को अपनी राष्ट्रीय पहचान का हिस्सा मानता है। लेकिन, अब ट्रंप के बयान के बड़े मायने भी निकाले जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने लिखा पत्र, कहा 'बंद हो अन्याय' Latest World News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.