NEWS

इधर चिन्‍मय दास पर भारत-बांग्‍लादेश में तनातनी, उधर PAK ने चली बड़ी चाल, किससे मिलने दौड़ा-दौड़ा पहुंचा राजदूत

नई दिल्‍ली. भारत और बांग्‍लादेश के बीच इस वक्‍त इस्‍कॉन मंदिर के पुजारी रहे चिन्‍मय कृष्‍ण दास की गिरफ्तारी को लेकर तलवारें खिंची हुई हैं. बांग्‍लादेश ने उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया, इसके बाद से ही भारत में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन होने लेग. त्रिपुरा की राजधानी अगर्तला में बांग्‍लादेश के कॉन्सुलेट ऑफिस पर तो कुछ लोगों ने हमला भी कर दिया. जिसके बाद आज खबर सामने आई कि बांग्‍लादेश ने इसे लेकर अपनी औपचारिक आपत्ति भी दर्ज कराई और अगर्तला कॉन्सुलेट ऑफिस को भी बंद कर दिया गया है. भारत और बांग्‍लादेश के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारत का पश्चिमी पड़ोसी पाकिस्‍तान इसका फायदा उठाने में लगा है. बांग्‍लादेश में पाकिस्‍तान का दूतावास अचानक एक्टिव हो गया है. बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ भारत-बांग्‍लादेश तनाव का फायदा उठाने के लिए भारत विरोधी बांग्‍लादेश की पार्टियों को लामबंद करने में लगे हैं. मारूफ इस कड़ी में मंगलवार रात ढाका में बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी यानी बीएनपी की चीफ खालिदा जिया से मिलने पहुंचे. खालिदा जिया की पार्टी इस वक्‍त बांग्‍लादेश में अगला चुनाव जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस वक्‍त शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के खिलाफ देश में माहौल है. वहीं, बीएनपी का रुख भारत विरोधी रहा है. यही वजह है कि पाकिस्‍तान के राजदूत इस वक्‍त खालिदा जिया से अपनी करीब बनाकर भारत को घेरने में जुटे है. बीएनपी बार-बार भारत से शेख हसीना को सौंपने की मांग कर रही है. वो इसके लिए इंटरपोल की मदद लेने की बात भी कह चुके हैं. पाकिस्‍तान इस वक्‍त बांग्‍लादेश की हथियार खरीदने में भी काफी मदद कर रहा है. मोहम्‍मद यूनुस सरकार भारत को आंख दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. भारत-बांग्‍लादेश के रिश्‍तों में घटास उधर, 5 अगस्‍त को शेख हसीना के देश छोड़कर भागने के बाद से ही वो भारत में शरण लेकर बैठी हैं. यही वजह है कि इस वक्‍त बांग्‍लादेश में भारत विरोधी माहोल है. शेख हसीना को भारत समर्थक माना जाता था. पीएम मोदी ने भी बांग्‍लादेश को वर्ल्‍ड लीडर्स के बीच पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि अब बांग्‍लादेश में सत्‍ता परिवर्तन के बाद कट्टर इस्‍लामिक जिहादी ताकतें एक्टिव हो गई हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि हसीना को एक धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में देखा जाता था. Tags: Bangladesh news , International news , Pakistan news , World news Roof Gardening: रूफ गार्डन में इन सब्जियों की करें खेती, जानें आसान तरीका, बंपर होगी पैदावार Dehradun: महिलाओं के बनाए उत्पादों की बढ़ती मांग, स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान घर में घुसा हो सांप, तो घबराएं नहीं, इन 'सस्ती' चीज़ों से निकाल सकते हैं बाहर, फटाफट नोट कर लीजिए नाम! पार्टी से पहले चेहरे पर आ गए पिंपल्स? तो ना हो परेशान, इन घरेलू नुस्खों से चमक उठेगी त्वचा Mushroom ki Kheti: बेहद आसान है मशरूम की खेती, बंद कमरे में कर सकते हैं अच्छी पैदावार, जानें तरीका 'सावधान! यूं खत्म हो जाएगी दुनिया', महान वैज्ञानिक ने की थी भविष्यवाणी, अब NASA ने भी लगाई मुहर कौन हैं जावेद जाफरी की पहली पत्नी? राज कपूर की रही फेवरेट, ऋषि कपूर के साथ भी किया रोमांस इन फसलों के लिए मिल रही है सरकारी मदद! जानिए कैसे करें आवेदन और पाएं सहायता किसानों के बड़े काम का है यह यंत्र, पलभर में खेत को बना देगा समतल, खरपतवार को कर देगा खत्म None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.