NEWS

कार्गो शिप पर बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक, लदा था हजारों टन तेल... कैसे समंदर में देवदूत बने इंडियन कैप्टन

लंदन. हजारों टन तेल लेकर मार्लिन लुआंडा नाम का कमर्शियल शिप लाल सागर में अपनी मंजिल की ओर जा रहा था. तभी उस पर एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल से हमला हुआ, जिससे एक कार्गो टैंक में आग लगा दी, जिससे 5 मीटर से अधिक ऊंची लपटें उठने लगीं और एक बड़ा आग का खतरा पैदा हो गया. ऐसा लग रहा था जहाज के साथ उसमें सवार सभी समंदर में ही दफ्न हो जाएंगे. तारीख थी 26 जनवरी… जहाज में 84,147 टन तेल जा रहा था, जिसने खतरे को और बढ़ा दिया. शिप क्रू ने मदद के लिए सिग्नल भेजा, लेकिन वहां आसपास कोई दूसरा ऐसा नहीं था,जो उनकी मदद करता. फिर क्या था. कैप्टन अभिलाष रावत और उनकी टीम ने हिम्मत नहीं हारी और हद से ज्यादा खतरा और लगातार हमलों की आशंका के बावजूद उनलोगों ने फिक्स्ड फोम मॉनिटर्स और पोर्टेबल होसेस का इस्तेमाल करके आग को बुझाने के लिए कूद पड़े. 4 घंटे से ज्यादा समय तक मेहनत के बाद आग बुझा दी गई. चार घंटे से अधिक समय तक अपनी मेहनत से आग बुझाने के बाद, उन्हें मर्चेंट टैंकर अचिलीस से मदद मिली. इसके बाद फ्रांसीसी फ्रिगेट एफएस अलसास और अमेरिकी फ्रिगेट यूएसएस कार्नी वहां पहुंचे और फिर एडिशनल फायरफाइटिंग मदद मुहैया कराई. जल्द ही भारतीय वॉरशिप आईएनएस विशाखापत्तनम भी वहां पहुंच गया. इंडियन नेवी के प्रोफेशनली ट्रेंड फायरफाइटर्स जहाज पर चढ़े और अपने बेहतर इक्विमेंट्स और कोशिशों के कारण आग के करीब पहुंचने में कामयाब रहे. फिर मार्लिन लुआंडा क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर, अंततः आग बुझाने में सफल रहे. कैप्टन अभिलाष रावत की इसी बहादुरी को देखते हुए उन्हें 2024 इंडियन मैरीटाइम ऑर्गेनाइजेशन (आईएमओ) पुरस्कार मिला है. लंदन स्थित आईएमओ हेडक्वॉर्टर में एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान, रावत ने ऑयल टैंकर मार्लिन के अपनी टीम की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया. कैप्टन रावत और क्रू की उनके “दृढ़ संकल्प और सहनशक्ति” के लिए तारीफ की गई. इसके साथ ही, कैप्टन ब्रिजेश नांबियार और भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस विशाखापत्तनम के क्रू मेंबर को संकट के दौरान मार्लिन लुआंडा की मदद करने के लिए “प्रशस्ति पत्र” से सम्मानित किया गया. मार्लिन लुआंडा पर हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले की घटना अदन से 60 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में हुई थी. Tags: Britain News , Indian navy घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! छत्तीसगढ़ की इन जगहों के आगे मॉरीशस भी भरता है पानी! आपका प्री वेडिंग शूट बन जाएगा रोमांटिक, यादगार रहेंगे पल Mahakumbh 2025 के लिए हो जाएं तैयार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सीधे प्रयागराज तक बस सेवा, परिवहन विभाग की खास सौगात! Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: ये है शादी का शुभ मुहूर्त, 8 घंटे चलेंगी रस्में Goat milk benefits: गाय-भैंस से ज्यादा शक्तिशाली होता है बकरी का दूध! फायदे जान रह जाएंगे दंग बम न बन जाए आपका गीजर! परिवार की सुरक्षा चाहिए तो 6 बातों का रखें ध्‍यान, सालोंसाल चलता रहेगा सामान ये सब्जी है कई दवाईयों से भी ज्यादा असरदार! PM मोदी की भी पसंदीदा, जानिए चमत्कारी फायदे MP News: अनोखा है ये गांव! यहां नहीं मिलेगी शराब की एक भी बूंद, जुर्माने और इनाम से इस तरह हुआ बदलाव गंभीर हालत मे रेफर, एयर एंबुलेंस से पहुंचा अस्पताल! इस योजना ने बचाई मरीज की जान... None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.