बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली आ गईं. तब से उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई. लेकिन एक दिन पहले सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो पोस्ट की गई, जो वायरल हो गई. इसमें शेख हसीना अपनी बेटी के साथ लंच करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को देखकर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. भारतीय जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं बांग्लादेशी उसने मास मर्डरर और बांग्लादेशियों का कातिल कह रहे हैं. इसे कहते हैं कि गैरों के करम, अपनों के सितम… एक्स पर यह तस्वीर @Sheikh12Hasina एकाउंट से शेयर की गई है. देखने से ऐसा लग रहा कि यह शेख हसीना का ही एकाउंट है और उन्होंने खुद ये फोटो पोस्ट की है. लेकिन पड़ताल में पता चला कि यह एकाउंट शेख हसीना का नहीं है, बल्कि पैरोडी एकाउंट है. इस अकाउंट पर तकरीबन 13 हजार फॉलोवर्स हैं. इससे कई पुरानी फोटो पोस्ट की गई, जिसमें राहुल गांधी की शेख हसीना के साथ बैठक की तस्वीर भी है. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा शेख हसीना की उनकी बेटी के साथ पोस्ट की गई नई तस्वीर ने, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. 24 घंटे में इसे तकरीबन एक लाख बार देखा जा चुका है. We mother and daughter are eating together. pic.twitter.com/lyz8PdBSIk — Sheikh Hasina (@Sheikh12Hasina) December 3, 2024 लेकिन कमेंट तो देखिए फोटो देखकर लोग मान बैठे कि शेख हसीना दिल्ली में अपनी बेटी के साथ लंच कर रही हैं. एनजी बनर्जी नाम के एक यूजर ने लिखा, आपको यहां खुश देखकर बहुत अच्छा लगा. कुछ यूजर्स ने तारीफ की. कुछ लोगों ने लिखा, मैडम बांग्लादेश और भारत को आपकी जरूरत है. प्लीज लौटिए. लेकिन बहुत सारे यूजर्स ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाया. एक ने लिखा, आपके देश में हमारे हिंदू-भाई बहन मारे जा रहे हैं. हमारे मंदिर तोड़े जा रहे हैं. प्लीज कुछ कीजिए. Great to see you here with happy mood — NG Banerjee (@BanerjeeNg) December 3, 2024 बांग्लादेशियों के कमेंट देखिए तस्वीर देखकर बांग्लादेशी यूजर्स भड़क उठे. एक ने लिखा, जनता के पैसों पर आप मौज कर रही हैं. आप बांग्लादेशियों की बर्बादी की वजह हैं. दूसरे ने कमेंट किया, आप बांग्लादेशियों के कत्लेआम की गुनहगार हैं. सुहाग आलम नाम के एक यूजर ने लिखा, उन लोगों से बदतर कौन हो सकता है, जिसका दिल अपने देश नहीं बल्कि दूसरे देश के लिए धड़कता है. दूसरे ने लिखा, आप इंडिया में मौज करो, बांग्लादेश एक बार फिर मुस्कुराएगा. मिखैल फिरदौस नाम के यूजर ने लिखा, पश्चाताप तो होना ही चाहिए. नैतिकता के बिना आप इंसान नहीं बन सकते. Tags: Bangladesh news , Sheikh hasina , Viral news 2024 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हुई उठा-पटक, 6 साउथ फिल्मों का चला जादू, आखिरी मूवी ने किया 24 गुना ज्यादा कलेक्शन भारतीय किसानों की जान हैं ये 5 दमदार रोटावेटर... जानें खासियत और कीमत! कितने दिन के लिए लेना है लोन, कैसे करेंगे तय, इन 7 बातों का रखें ध्यान खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.