NEWS

नरक बना बांग्लादेश, विदेशियों के साथ सड़क पर हो सकता है रेप-लूटपाट... सुपर पावर की एडवायजरी

पड़ोसी देश बांग्लादेश की स्थिति दिन प्रति दिन खराब हो रही है. पूरे मुल्क पर कट्टरपंथियों ने कब्जा जमा लिया है. वहां हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ लगातार हिंसा और उत्पीड़न हो रहा है. इस बीच दुनिया के एक बड़े मुल्क ने चेतावनी दी है कि बांग्लादेश में आतंकवादी हमले हो सकते हैं. यह मुल्क है ब्रिटेन. उसने अपने नागरिकों के लिए एक एडवायजरी जारी की है. उसने कहा है कि बांग्लादेश जाने वाले ब्रिटिश नागरिक सचेत रहें. वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं. इस एडवायजरी में कहा है कि बांग्लादेश के भीड़भाड़ वाले इलाके, धार्मिक स्थलों और राजनीतिक रैलियों में आतंकवादी हमले हो सकते हैं. इस एडवायजरी में आगे कहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय के खिलाफ हमले हुए हैं. वहां पुलिस और सुरक्षा बलों को भी टारगेट किया गया है. इसमें महत्वपूर्ण शहरों में आईडी का इस्तेमाल हुआ है. ऐसे में सभी को सचेत रहने की जरूरत है. ब्रिटेन के विदेश और कॉमनवेल्थ देशों के विभाग ने यह चेतावनी जारी की है. यह अपने तहर की एक बेहद कड़ी एडवायजरी है. दरअसल, बीते दिनों हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा और इस्कॉन संस्था के पूर्व सदस्य चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद स्थिति और बिगड़ी है. चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद ढाका और चिटगांव जैसे शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा भड़की. पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर खूब लाठियां बरसाई. एडवायजरी में ब्रिटिश नागरिकों से खासतौर पर कहा है कि अगर वे बांग्लादेश में हैं या बांग्लादेश जाने की योजना बना रहे हैं तो उन्हें भीड़भाड़ वाले इलाके से बिल्कुल दूर रहना चाहिए. ब्रिटिश नागरिकों से साथ लूटपाट, हिंसा, यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं हो सकती है. ऐसे मे यात्रियों को बेहद सचेत रहने की जरूरत है. इस बीच ब्रिटेन की संसद में भी सोमवार को बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जताई गई. कई सांसदों ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की आलोचना की. Tags: Bangladesh news , Britain News Career Guidance: रायगढ़ आएंगे SUPER 30 वाले आनंद कुमार, युवाओं को देंगे सक्सेस टिप्स, हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे केसर, बादाम और इलायची से भरपूर है ये दूध, स्वाद में लाजवाब, सेहत के लिए भी हेल्दी वजन घटाना हो या हड्डियों को बनाना हो मजबूत, ये हरी पत्तेदार सब्जी करेगी हर समस्या का इलाज Rajasthan Tourism: अजमेर आने पर जरूर घूमें ये खास जगह, खुद भगवान हैं यहां के जमीन मालिक यूपी की एक अनोखी मार्केट...जहां विदेशी भी करते हैं खरीदारी, कपड़े-जूते समेत मिलती है हर चीज, वो भी सस्ते में इस सीजन की सबसे बेहतर खेती, कम लागत में होगी बंपर पैदावार, सेहत के लिए भी फायदेमंद Skincare Tips: इस Wedding Season अपनाएं दादी-नानी के नुस्खे, ग्लो देख हर कोई कहेगा वाह! बाजार पंडितों को इन 6 स्‍टॉक्‍स का दिख रहा भविष्‍य उज्‍ज्‍वल, कितनी कराएंगे कमाई, जानिए फसल है या पैसे छापने की मशीन! खेती करने से किसानों की चमकी किस्मत, जानवरों की भी टेंशन हो जाएगी खत्म None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.