NEWS

मोहम्मद यूनुस कितना गिरोगे.. जिस पाकिस्तान ने मचाया था कत्ल-ए-आम, उसी का खुली बांहों से वेलकम करेगा बांग्लादेश

ढाका. जिस पाकिस्तान ने कभी बांग्लादेश में नरसंहार किया था, आज उसी का स्वागत वह खुली बांहों से कर रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बांग्लादेश ने पाकिस्तानियों को बांग्लादेशी वीज़ा हासिल करने के लिए जरूरी सुरक्षा मंजूरी हटा दी है. इससे पहले, उन्हें बांग्लादेश आने के लिए यहां की सिक्योरिटी सर्विस डिपार्टमेंट से मंजूरी/नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती थी. बांग्लादेश सरकार की तरफ से यह आदेश ऐसे समय में आया है, जबकि वहां हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर मोहम्मद यूनुस भारत के निशाने पर हैं. अगस्त में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं. भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने पर चिंता जाहिर की है. पिछले सप्ताह हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद स्थिति और बिगड़ गई है. हालांकि मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में अल्पंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा से इनकार किया है और इसे प्रोपेगेंडा करार दिया है. अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार ने एक जापानी अखबार ‘निक्केई एशिया’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में भारत सरकार की चिंता तथ्यों पर आधारित नहीं है और जो कुछ कहा जा रहा है वह ‘दुष्प्रचार’ है. शेख हसीना पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हसीना के 15 साल के शासन के दौरान देश की शासन व्यवस्था पूरी तरह से नष्ट हो गई और लोकतंत्र, आर्थिक स्थिरता व जनता के विश्वास को बहाल करके इसे फिर से स्थापित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी हमारे ऊपर आ गई है.’ उन्होंने कहा, ‘उनके (हसीना) शासन में, लोकतांत्रिक सिद्धांतों की पूरी तरह से अवहेलना की गई. उन्होंने लगातार तीन कार्यकाल बिना मतदाताओं की भागीदारी के फर्जी चुनाव आयोजित किए, खुद को और अपनी पार्टी को निर्विरोध विजेता घोषित किया और एक फासीवादी शासक के रूप में काम किया.’ Tags: Bangladesh , Pakistan news खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा 'डबल धमाल', लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम भारत का वो पड़ोसी देश, जहां राजा घर के लिए देता है मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई सब फ्री, बस ये काम नहीं कर सकते दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत बांटी गई साइकिल और व्हीलचेयर! जानें योजना के बारे में... Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! छत्तीसगढ़ की इन जगहों के आगे मॉरीशस भी भरता है पानी! आपका प्री वेडिंग शूट बन जाएगा रोमांटिक, यादगार रहेंगे पल Mahakumbh 2025 के लिए हो जाएं तैयार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सीधे प्रयागराज तक बस सेवा, परिवहन विभाग की खास सौगात! Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: ये है शादी का शुभ मुहूर्त, 8 घंटे चलेंगी रस्में None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.