NEWS

नेपाल की मीडिया में बजेंगे शी जिनपिंग के तराने... चीन ने कर लिया नेपाल से एक ऐसा करार..

China Nepal : चीन के क़रीब नेपाल इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है कि मानों वो भी पाकिस्तान की राह पर चलने जा रहा है . नेपाल में के पी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री की पद की शपथ लेते ही सबसे पहले विदेश दौरे के लिए सीधी फ्लाइट पकड़ी बीजिंग की और निकल गए शी जिनपिंग से मिलने. चार दिन के दौरे पर गए ओली ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से साथ मिलकर 9 सूत्री एजेंडे पर दस्तख़त कर लिए . इनमें से एक एसा एग्रीमेंट है जो कि शी जिनपिंग की तारीफ़ों के कसीदे पढ़ने वाला है. यानी की नेपाल टीवी और चीनी मीडिया ग्रुप बीच कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का सहयोग नेपाली मीडिया में बजेंगे शी जिंगपिंग की तारीफों के तराने नेपाल में चीनी मीडिया का दखल 2019 में शी जिनपिंग के नेपाल दौरे के बाद से ही शुरू हो गया था . जब वहाँ चाइना मीडिया ग्रुप की पहली ब्रांच खोली गई. मकसद था नेपाल के लोगों पर मीडिया के ज़रिए चीन की छवी को दुरुस्त किया जा सके. चाइना मीडिया ग्रुप ( CMG) की बात करे तो साल 2018 में इसकी स्थापना बीजिंग में की थी. चीन के जितने भी मुखपत्र या कहें की सभी मीडिया हाउस इसी के तहत आते है. और महज 5 से 6 साल के भीतर ही CGM ने अपने को दुनिया में फैलाने का काम शुरू किया . नेपाल में जो CGM की नेपाल ब्रांच खोली गई. उसकी ज़िम्मेदारी दी गई एक दशक से ज़्यादा समय तक चाइना रेडियो इंटरनेशनल में काम कर चुकी चीनी पत्रकार चैंग यू को. इसका सबसे महत्वपूर्ण काम ये था कि, वो नेपाल पर भारत,अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के प्रभाव को कम करने और उनकी प्राथमिकता को मीडिया में बढ़ावा देना. चूँकि नेपाल के कानून में किसी भी विदेशी को मास मीडिया संबंधित काम करने की मनाही है. साथ ही मीडिया में FDI की भी मंज़ूरी नहीं है. बावजूद बिना रजिस्ट्रेशन के कई मीडिया हाउस शुरु हुए, फिर शुरू हुआ मेन स्ट्रीम मीडिया में चीनी प्रोपेगांडा. अब तो ओली को बीजिंग बुलाकर नेपाल टीवी और चीनी मीडिया ग्रुप बीच कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का सहयोग का करार करवा दिया. नेपाली थिंकटैंक ने चीनी साजिश का किया था खुलासा नेपाली थिंकटैंक सेंटर फ़ॉर सोशल इनक्लूजन एंड फेड्रलिजम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, कैसे चीन अपने नैरेटिव को फैलाने के लिए नेपाल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है. रिपोर्ट में ये बात साफ़ लिखी गई है कि, नेपाल के पत्रकारों को लुभाने के लिए चीन, मैंड्रेन भाषा की क्लास , चीन की यात्रा के लिए बंदोबस्त इसके अलावा स्कॉलरशिप देकर चीनी कॉलेज और विश्वविद्यालय में जर्नलिज़्म की पढ़ाई कराने का मौक़ा दे रहा है. रिपोर्ट में उन आँकड़ों का ज़िक्र है. जिसमें 7000 के क़रीब नेपाली पत्रकारों जिनमें जूनियर से सीनियर लेवल के पत्रकार शामिल है. उन्हें चीन का दौरा कराया गया और ये सब महज 5-6 सालों के अंदर हुआ. और इसका असर भी दिखने लगा, जब नेपाली पत्रकारों के बीजिंग और कई अन्य बडे शहरों में घुमने के बाद चीन की तारीफों में कसीदे लिखे गए. ताकि उन रिपोर्ट को पढ़कर नेपाली लोगों में चीन के प्रति एक अच्छी छवी बन सके. रिपोर्ट के मुताबिक़ तो चीन के स्कॉलरशिप पर कई बड़े पत्रकारों के बच्चों को जर्नलिज़्म की पढ़ाई के लिए चीन के अलग अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में भी भेजा गया था. यही नहीं नेपाल में ही चीनी भाषा सिखाने के लिए कंफ्यूशिस इंस्टीट्यूट सेंटर के ज़रिए बाकायदा नेपाली जर्नलिस्ट को मैंड्रिन भाषा सिखाई गई. चीन नेपाल में इतने अंदर तक घुस गया कि उनके ख़िलाफ़ अगर कोई खबर अगर चलती हैं तो उसे गिरा दिया जाता है यहाँ तक की कुछ संस्थान तो इस मामले पर रिपोर्ट तक नहीं करने देता. रिपोर्ट में इस बात से तो इनकार किया की चीन का सीधा पैसा किसी मीडिया हाउस में लगा हो लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया गया इंडायरेक्ट भी नहीं लगा होगा. Tags: China , China and nepal , China news , Nepal , Nepal News Sand Art: रेत कलाकृति से मधुरेन्द्र ने जीता लोगों का दिल, मधुबनी महोत्सव में जल, जीवन, हरियाली का दिया संदेश, डीएम ने की वाहवाही जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक, हुआ था खून-खच्चर घर में सजावट के लिए पानी में उगने वाले पौधे, जो बिना मिट्टी के भी भर देंगे हर कोने में हरियाली! छत्तीसगढ़ की इन जगहों के आगे मॉरीशस भी भरता है पानी! आपका प्री वेडिंग शूट बन जाएगा रोमांटिक, यादगार रहेंगे पल Mahakumbh 2025 के लिए हो जाएं तैयार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सीधे प्रयागराज तक बस सेवा, परिवहन विभाग की खास सौगात! Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding: ये है शादी का शुभ मुहूर्त, 8 घंटे चलेंगी रस्में Goat milk benefits: गाय-भैंस से ज्यादा शक्तिशाली होता है बकरी का दूध! फायदे जान रह जाएंगे दंग बम न बन जाए आपका गीजर! परिवार की सुरक्षा चाहिए तो 6 बातों का रखें ध्‍यान, सालोंसाल चलता रहेगा सामान ये सब्जी है कई दवाईयों से भी ज्यादा असरदार! PM मोदी की भी पसंदीदा, जानिए चमत्कारी फायदे None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.