वॉशिंगटन: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान देकर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी। ट्रंप ने ट्रूडो के इस्तीफे के बाद सोमवार को कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की अपनी पेशकश को एक बार फिर दोहरा दिया। 53 साल के ट्रूडो ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उनको यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि उनकी बढ़ती अलोकप्रियता के बीच उनकी सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने उन पर दबाव डालना शुरू कर दिया था। बता दें कि कनाडा में इस साल आम चुनाव होने हैं। ट्रूडो ने कहा कि जब तक पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती, तब तक वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे। इससे पहले 2017 से 2021 तक अमेरिका का राष्ट्रपति रहने के दौरान 78 वर्षीय ट्रंप और ट्रूडो के बीच रिश्ते कभी भी सामान्य नहीं रहे। बीते साल 5 नवंबर को चुनावी जीत मिलने के बाद ट्रंप ने अपने आवास मार-ए-लागो में ट्रूडो से मिलने के बाद से ही कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कह रहे हैं। उसके बाद से उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसका जिक्र किया है जिससे पता चलता है कि वह जल्द से जल्द ऐसा करना चाहते हैं। Truth सोशल पर ट्रंप ने कहा, ‘कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनना पसंद करेंगे। अमेरिका अब बड़े पैमाने पर व्यापार घाटा और सब्सिडी बर्दाश्त नहीं कर पाएगा, जबकि कनाडा को इसकी सख्त जरूरत है। जस्टिन ट्रूडो को यह बात पता थी, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अगर कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएंगे, और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित होंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। अगर हम साथ मिल जाते हैं तो यह कितना महान देश बनेगा!!!’ कनाडा की बात करें तो उसकी ओर से ट्रंप के ऑफर पर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं आई है। ट्रंप ने धमकी दी है कि कनाडा अगर अमेरिका के साथ अपनी दक्षिणी सीमा से अवैध ड्रग्स और अवैध प्रवासियों के प्रवाह को रोकने में नाकाम रहता है तो वह कनाडा से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। कुछ पोस्ट में ट्रंप ने ट्रूडो का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘गवर्नर ऑफ द ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा’ भी कहा। Latest World News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
पाकिस्तान में जर्मन डिप्लोमेट को किसने मारा? अपार्टमेंट के भीतर मिली लाश
HINDI
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.