काबुल. चीन अब अफगानिस्तान की सीमाओं से लगी जमीन पर अघोषित कब्जा करना चाहता है. अफगानिस्तान को अपने जाल में फंसाने के लिए चीन ने एक और नया पासा फेंका है. पाकिस्तान और ईरान से निष्कासित होकर अफगानिस्तान आ रहे अफगानियों के लिए चीन आश्रय स्थल बनाएगा. इसके लिए चीन ने दूसरे देशों की सीमाओं से लगी जमीन मांगी. काबुल में चीनी राजदूत ने अफगानिस्तान को इसका आश्वासन दिया. अफगानिस्तान को अपने जाल में फंसाने के लिए चीन एक के बाद एक नई चाल चल रहा है. पहले उसने अफगानिस्तान को आर्थिक तौर पर मदद देने का वादा किया. उसके बाद उसने इसकी आड़ में अफगानिस्तान के कई प्राकृतिक संसाधनों के सौदे कर डाले. इसके बाद चीन ने अफगानिस्तान में अपने एक नागरिक को अफगानिस्तान की नागरिकता दिला दी. चीनी नागरिकों के अफगानी नागरिकता लेने का सिलसिला अभी भी जारी है. रविवार को चीन ने अपनी एक नई चाल खेली. इसके तहत काबुल में चीन के राजदूत ने अफगान सरकार के उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनाफी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान चीन ने पाकिस्तान और ईरान की इस बात पर आलोचना की कि वह अपने यहां सालों से रह रहे अफगान नागरिकों को जबरदस्ती बाहर निकल रहे हैं. इसके चलते अफगानिस्तान पर खर्च के साथ-साथ अपने नागरिकों को बसाने का अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है. चीन का नया पासा चीनी राजदूत ने इसके बाद पासा फेंकते हुए कहा कि चीन संकट की हर घड़ी में अफगानिस्तान के साथ खड़ा है. अफगानिस्तान में जितने भी अफगानी नागरिक ईरान और पाकिस्तान से निष्कासित होकर आएंगे. वह उन सबके लिए आश्रय स्थल बना कर देगा. इसके पीछे चीन का करोड़ों रुपया लगेगा. दिलचस्प यह है कि इसके बाद चीनी राजदूत ने तालिबान के उप प्रधानमंत्री से कहा कि वह इस जगह को बनाने के लिए अपनी सरकार से विचार करके बड़े पैमाने पर जमीन चीन को बता दे, जिससे चीन वहां आश्रय स्थल बनवा सके. HMPV: चीन वाला वायरस अगर भारत में बढ़े तो क्या कोरोना जैसी स्थिति आ जाएगी, कितनी तैयारी है हमारी, डॉक्टर से जानिए जानकारी चीन की नई चाल दिलचस्प यह भी है कि चीन ने तालिबान को सलाह दी कि वह बाहर से आ रहे अफगानी नागरिकों को अपनी सीमा के आसपास ही बसाए. जिससे शहरों में रहने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कत ना हो सके. माना जा रहा है किसके पीछे चीन अफगानिस्तान की सीमाओं से लगे इलाकों पर भी अपना अघोषित कब्जा करना चाहता है. जिससे भविष्य में उसे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. Tags: Afghanistan news , China , Taliban afghanistan , Taliban News Photos: जेंड्या से लेकर एंजेलीना जोली तक... गोल्डन ग्लोब अवार्ड में लगा ग्लैमर का तड़का, देखें किसका बेस्ट लुक! साउथ की फिल्म का बना रीमेक, अनिल कपूर ने 1992 में किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, देखते रह गए अमिताभ-शाहरुख-गोविंदा मंडी की बरोट वैली है अनमोल चीजों का खजाना, यहां पर फ्रेश सब्जियों के साथ मिलता है लाल राजमा हजारीबाग में जवाहर घाटी पर करें शिकारा की सैर, कश्मीर के डल झील जैसा आएगा मजा अगर आप भी हैं नेचर लवर तो घूम आइए वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान, यहां मिलेंगे अनोखे पेड़ जो हैं बेहद स्पेशल मन्नत पूरी होने पर झारखंड के भक्त ने महाकाल मंदिर में भेंट की 3kg चांदी का मुकुट, तस्वीरों में देखें बाबा की झलक JCB से चल रही थी खुदाई, अचानक आई अजीब आवाज, पत्थर हटाते ही जो मिला, फटी रह गई आंखें 85 रुपये है शेयर का दाम, 80 रुपये पहुंच गया GMP, अभी भी है दांव लगाने का मौका महाकाल के दरबार पहुंची रिमी सेन, यूथ को दिया खास मेसेज, देखें एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.