मंगलवार की सुबह नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास भयंकर भूकंप के कारण धरती कांप उठी है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके झटके भारत के बिहार, यूपी, दिल्ली एनसीआर, बंगाल समेत कई राज्यों में महसूस किए गए हैं। वहीं, इस भूकंप के कारण चीन प्रशासित तिब्बत में तबाही की खबरें सामने आ रही हैं। चीन की शिन्हुआ न्यूज ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप के कारण तिब्बत क्षेत्र में अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। ये आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। चीन की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप में कुछ गांवों के घर ढह गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल के साथ हिमालयी सीमा के करीब सुदूर तिब्बती पठार में ऊपर बताया गया है। नेपाल की भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया है सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चीन का डिंगी था। नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के झटकों के कारण लोग बुरी तरह से घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक भूकंप के कारण देश से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) ने बताया है कि मंगलवार को नेपाल की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र पर्वतीय इलाके में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था। वहीं, चीन की भूकंप निगरानी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के केंद्र के आसपास के इलाके की औसत ऊंचाई करीब 4,200 मीटर (13,800 फुट) है। (इनपुट: भाषा) ये भी पढ़ें- शेख हसीना के खिलाफ यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, जारी हुआ एक और गिरफ्तारी वारंट वेस्ट बैंक में इजरायलियों को बनाया गया निशाना, PM नेतन्याहू बोले 'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा' Latest World News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
पाकिस्तान में जर्मन डिप्लोमेट को किसने मारा? अपार्टमेंट के भीतर मिली लाश
HINDI
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.