NEWS

जस्टिन ट्रूडो की छुट्टी... कनाडा PM पद से दिया इस्तीफा, भावुक भाषण में खुद को बताया फाइटर, क्यों आई ऐसी नौबत?

ओटावा. आखिर जिसका अंदाजा था, वही हुआ. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपनी करतूतों का खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने सोमवार को कनाडा के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया. लिबरल पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने की वजह से जस्टिन ट्रूडो को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. 53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “मैं पार्टी के नए नेता के चयन के बाद पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं.” इसका मतलब है कि ट्रूडो तब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे जब तक कि नए नेता का चुनाव नहीं हो जाता. बतौर रेगुलर पीएम अपने आखिरी भाषण में में उन्होंने खुद को फाइटर करार दिया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि देश की संसद 24 मार्च तक स्थगित रहेगी, जब तक कि एक नया नेता नहीं चुना जाता. उन्होंने कहा, “कनाडा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चले अल्पसंख्यक संसद सत्र के बाद, संसद महीनों से ठप पड़ी है.” ट्रूडो ने कहा, “आज सुबह, मैंने गवर्नर जनरल को सलाह दी कि हमें संसद का एक नया सत्र चाहिए. उन्होंने इस अनुरोध को मंजूरी दे दी है, और अब सदन 24 मार्च तक स्थगित रहेगा.” जस्टिन ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि लिबरल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी नेतृत्व के मुद्दों पर निर्णय लेगी और इस सप्ताह उसकी बैठक होनी है. 5 जनवरी को एक सूत्र ने कहा था कि उनका अनुमान ​​है कि जब तक कोई नया नेता नहीं चुन लिया जाता, ट्रूडो तब तक अपने पद पर बने रहेंगे. लिबरल पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि अगले नेता का फैसला करने में कम से कम तीन महीने लगेंगे, हालांकि पार्टी संविधान में कम से कम चार महीने का प्रावधान है. Tags: Canada , Justin Trudeau घर पर जरूर बनाएं आंवले से ये टेस्टी चीजें, खाने में आ जाएगा मजा, सर्दियों में तंदुरुस्त रहेंगे आप इंतजार खत्म! MP का सबसे खूबसूरत नगर वन पर्यटकों के लिए खुला, यहां लें एडवेंचर का भरपूर मजा, जानें सब सर्दियों में सोने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, कच्चा दूध ऐसे बना देगा आपको मोस्ट ब्यूटीफुल दांतों के कीड़े, दर्द और सड़न से हैं परेशान, अपनाएं ये नेचुरल घरेलू उपाय आमिर खान के फिल्म रिजेक्ट करते ही, चमक गई थी संजय दत्त की किस्मत, सलमान के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर रचा था इतिहास धान-गेहूं या सब्जियों के बीच लगा दें तेज सुगंध वाला ये पौधा... पीले फूलों के कारण कीट हो जाएंगे छूमंतर क्या आपके घर में है टूटा हुआ शीशा, जल्द हटा दें वरना झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान Skin Care: सर्दी ने छीन ली है आपकी निखार, अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, मात्र 7 दिन में मिलेगी चमकदार त्वचा फिर से बोरवेल कांड! इस बार 500 फीट गहरे गड्ढे में गिरी 21 साल की लड़की None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.