NEWS

1 ही दिन में 46 सैनिकों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, जारी किया हिटलरी फरमान, बुजुर्गों पर ढाएगा जुल्म

इस्लामाबाद. एक ही दिन में अपने 46 सैनिकों की मौत के बाद पाकिस्तान सरकार बुजुर्गों और स्थानीय नागरिकों का दमन करने पर उतर आई है. एक सरकारी आदेश में कुर्रम इलाके के बुजुर्गों से कहा गया है कि 4 जनवरी को होने वाले हमले में शामिल लोगों को वह सरकार को सौंप दे, वरना उन्हें इस हमले का जिम्मेदार ठहराया जाएगा. जिस इलाके में यह घटना हुई है, उस इलाके को स्थानीय जनता से खाली करा लिया जाएगा. इतना ही नहीं, सरकारी सहायता भी रोक दी जाएगी. 4 जनवरी को पाकिस्तान में दो बड़ी घटनाएं हुई थीं. पहली घटना में तुरबत में आत्मघाती हमलावर द्वारा हमला कर 46 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया गया. दूसरी तरफ कुर्रम इलाके में जिले के डिप्टी कमिश्नर को तीन गोलियां मारी गई थी, जिनकी हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है. इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने स्थानीय लोगों और बुजुर्गों पर सीधी कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिन-जिन बजुर्गों ने कुर्रम शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, उन्हें इन हमलों का जवाबदेह ठहराया जाएगा. 4 जनवरी 2025 के हमले के सभी अपराधियों समेत इसे प्रोत्साहित करने वालों के नाम भी एफआईआर में शामिल किए जाएंगे और उन्हें मिलने वाली सभी प्रकार की सरकारी मदद बंद कर दी जाएगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि हमले के अपराधियों को और उनकी मदद करने वालों को प्रशासन को नहीं सौंपा गया तो अनेक कठोर कदम उठाए जाएंगे. इन कठोर कदमों के तहत जो लोग घटनास्थल पर मौजूद थे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कुर्रम जिले में धारा 144 लागू की जाएगी और हथियार लेकर चलने वाला कोई भी व्यक्ति आतंकवादी माना जाएगा. अपराधियों को सौंपें जाने तक घटना क्षेत्र में सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जाएगी. यदि तब भी अपराधियों को नहीं सौंपा गया तो उस इलाके से सभी स्थानीय नागरिकों को बाहर निकाल दिया जाएगा. इन नागरिकों को अस्थाई तौर पर कहीं और ले जाया जाएगा. यानी कुल मिलाकर अब पाकिस्तान प्रशासन अपने सुरक्षा बलों और सेना की नाकामयाबी को छुपाने के लिए बुजुर्गों और आम जनता पर जुल्म करने पर आमादा हो गया है. जिसे लेकर वहां के सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट और आक्रोश जाहिर किया जा रहा है. इनमें कहा जा रहा है कि अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सरकार और सेना की होती है ना कि स्थानीय नागरिकों और बुजुर्गों की. Tags: Pakistan army , Shehbaz Sharif घर पर जरूर बनाएं आंवले से ये टेस्टी चीजें, खाने में आ जाएगा मजा, सर्दियों में तंदुरुस्त रहेंगे आप इंतजार खत्म! MP का सबसे खूबसूरत नगर वन पर्यटकों के लिए खुला, यहां लें एडवेंचर का भरपूर मजा, जानें सब सर्दियों में सोने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, कच्चा दूध ऐसे बना देगा आपको मोस्ट ब्यूटीफुल दांतों के कीड़े, दर्द और सड़न से हैं परेशान, अपनाएं ये नेचुरल घरेलू उपाय आमिर खान के फिल्म रिजेक्ट करते ही, चमक गई थी संजय दत्त की किस्मत, सलमान के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर रचा था इतिहास धान-गेहूं या सब्जियों के बीच लगा दें तेज सुगंध वाला ये पौधा... पीले फूलों के कारण कीट हो जाएंगे छूमंतर क्या आपके घर में है टूटा हुआ शीशा, जल्द हटा दें वरना झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान Skin Care: सर्दी ने छीन ली है आपकी निखार, अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, मात्र 7 दिन में मिलेगी चमकदार त्वचा फिर से बोरवेल कांड! इस बार 500 फीट गहरे गड्ढे में गिरी 21 साल की लड़की None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.