CRICKET

सचिन के लाडले का ऑलराउंड शो, IPL 2025 रिटेंशन से पहले दिखाया दम, सैलरी में करोड़ों का हो सकता है इजाफा

नई दिल्ली. युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर गोवा की ओर से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2025 रिटेंशन डेट से पहले अर्जुन की परफॉर्मेंस पर मुंबई इंडियंस की नजर होगी. जिसके साथ वह 2021 से हैं. मुंबई इंडियंस अर्जुन को बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल के अगले सीजन के लिए रीटेन कर सकती है. मौजूदा सीजन के पहले मैच में गोवा ने उन्हें बेंच पर बिठाया. लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने सिक्किम के खिलाफ जबरदस्त कमबैक किया. सिक्किम के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया. अर्जुन ने इस मैच में 6 विकेट चटकाए जिसमें पहली पारी के 2 और दूसरी पारी के 4 विकेट शामिल है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सिक्किम के ओपनर्स को जल्दी पवेलियन भेजा जो चेज करने उतरे थे. उन्होंने दो और विकेट लेकर गोवा की पारी और 53 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने नागालैंड के खिलाफ बैट और गेंद से दोनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एक फिर नागालैंड के खिलाफ मैच में उसके ओपनर को जल्दी पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने 3 विकेट लेकर इस मैच में टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. अर्जुन दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. ‘मुसलमान हो… इंडिया के लिए क्यों खेलते हो?’ सवाल पर जब इंडियन क्रिकेटर ने पाकिस्तानी को दिया मुंहतोड़ जवाब कौन हैं हर्षित राणा… न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में किया गया शामिल, मुंबई में कर सकते हैं डेब्यू अर्जुन ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाए. जिससे गोवा की टीम 306 रन बनाने में सफल रही. गोवा ने इस मैच में नागालैंड को 83 रन से हराया. अर्जुन ने इस सीजन अभी तक जो दो मैच खेले दोनों में उनका शानदार प्रदर्शन रहा और टीम को जीत मिली. वो उम्मीद कर रहे होंगे कि मुंबई इंडियंस उन्हें रिटेन जरूर करेगी. साल 2021 में मुंबई ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. फिर मुंबई ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 30 लाख में अपना बनाया. हालांकि अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल मैच 2023 में खेला . अर्जुन तेंदुलकर बन सकते हैं करोड़पति मुंबई इंडियंस टीम में अर्जुन तेंदुलकर को अकाश मढ़वाल और नेहल वढ़ेरा से कड़ी टक्कर मिलेगी. नेहल वढ़ेरा ने इस सीजन 6 मैचों में 106 रन बना हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 49 रहा है. वहीं मढ़वाल ने इतने ही मैचों में 5 विकेट लिए हैं. अगर मुंबई इंडियंस अर्जुन को रीटेन करती है तो इस खिलाड़ी की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. 25 साल के अर्जुन को 30 लाख से सीधे 4 करोड़ मिल सकता है. Tags: Arjun tendulkar , Mumbai indians , Ranji Trophy तेल ही नहीं, इसका नमक भी होता है चमत्कारी, भयंकर से भयंकर शुगर हो जाएगी खत्म, अस्पताल के खर्च से भी हो जाएंगे मुक्त दिवाली से पहले घर में लगा दें ये 5 पौधे....प्रदूषण हो जाएगा छूमंतर! लुक भी होगा बेहतर चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक? ये 5 रामबाण उपाय आएंगे काम! आज ही करें ट्राई Sikar Tourist Place: सीकर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन स्थानों की जरूर करें सैर, इतिहास की अनूठी धरोहर नया-नवेला एक्टर 1 रोल ने बनाया सुपरस्टार, फिर भी कहलाया फ्लॉप, मुश्किल वक्त में सलमान ने भरे थे अस्पताल के बिल 31 तारीख को दीवाली की रात करें यें अचूक उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी खाली तिजोरी, घर में आएगी खुशहाली अक्षय कुमार के नाम कितनी भी फ्लॉप फिल्में हों, इस मामले में रहेंगे नंबर-1, पछाड़ने में सबके छूट जाएंगे पसीने कौन हैं हर्षित राणा... न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में किया गया शामिल, मुंबई में कर सकते हैं डेब्यू Diwali 2024: इस दिवाली रोशनी वाली मिठाई! रसमलाई, गुजिया और लड्डू कुछ भी लीजिए, जगमग करेगा घर-PHOTOS None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.