CRICKET

1 साल बाद वापसी... वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम का हुआ ऐलान, बेरहम बल्लेबाज मचाएगा कोहराम

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज लिए अपने 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी. इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर की वापसी हुई है जो लगभग एक साल बाद वनडे खेलेंगे. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत 31 अक्टूबर से होगी. हैरानी की बात ये है कि विंडीज ने अपनी टीम का ऐलान सीरीज के शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले किया. हेटमेयर के साथ एलिक एथानेज भी वापसी करने में सफल रहे. हेटमेयर ने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था. जब उनकी टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया. वह निजी कारणों की वजह से श्रीलंका दौरे पर नहीं जा सके. हेटमेयर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया. सीपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हेटमेयर पांचवें नंबर पर रहे. एलिक एथानेज श्रीलंका दौरे पर विंडीज के सलामी बल्लेबाजों में से एक थे लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने अपनार स्थान गंवा दिया. पल्लेकेल में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में इविन लुईस ने ओपनिंग की. लुईस तीन सा बाद वनडे में खेलने उतरे और उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 102 रन की पारी खेली. इस मैच को वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत अपने नाम किया. शाई होप विंडीज टीम की कप्तानी करेंगे. इस टीम में 17 साल के ज्वेल एंड्रयू भी शामिल हैं जिन्होंने लंका सीरीज में डेब्यू किया. Champions Trophy: गर्मजोशी से वेलकम करेंगे… नए कप्तान रिजवान ने भारत के पाकिस्तान आने की जताई उम्मीद ‘मुसलमान हो… इंडिया के लिए क्यों खेलते हो?’ सवाल पर जब इंडियन क्रिकेटर ने पाकिस्तानी को दिया मुंहतोड़ जवाब वेस्टइंडीज- इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे गुरुवार (31 अक्टूबर) को खेला जाएगा वहीं दूसरा वनडे 2 नवंबर को आयोजित होगा. तीसरा और आखिरी वनडे मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा. पहला वनडे भारतीय समय के मुताबिक रात 11.30 बजे ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा वनडे ग्रॉस आइलेट में तड़के 1:30 बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम 2022 से अब तक तीसरी बार वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंच चुकी है. इंग्लैंड की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन करेंगे. जोस बटलर रिहैब से गुजर रहे हैं. उनकी पिंडली की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. जुलाई से वह इंग्लैंड टीम से बाहर हैं. वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कासी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर. Tags: West indies New Variety Of Parwal: युवा किसान का कमाल, विकसित किया परवल की नई वैरायटी; इसमें है कई खूबियां विदेशी मॉडल से बदलेगी किसानों की तकदीर, यूपी में यहां बनी हाईटेक नर्सरी, इजराइल तकनीक से तैयार होंगे सब्जी-फल हड्डियों के दर्द का काल है ये 12 इंच का पत्ता! सीने में दर्द हो या सूखी खांसी, खाज-खुजली, त्वचा रोग में भी कारगर न महंगा...न मिलावट! मथुरा में मुंबई के वड़ा पाव की धूम, थोड़ी देर में 125 प्लेट की बिक्री, कीमत इतनी अक्टूबर-नवंबर महीनें में करें गेहूं की खेती, बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, इन बातों का रखें ध्यान तेल ही नहीं, इसका नमक भी होता है चमत्कारी, भयंकर से भयंकर शुगर हो जाएगी खत्म, अस्पताल के खर्च से भी हो जाएंगे मुक्त दिवाली से पहले घर में लगा दें ये 5 पौधे....प्रदूषण हो जाएगा छूमंतर! लुक भी होगा बेहतर चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक? ये 5 रामबाण उपाय आएंगे काम! आज ही करें ट्राई Sikar Tourist Place: सीकर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन स्थानों की जरूर करें सैर, इतिहास की अनूठी धरोहर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.