CRICKET

IPL Retention 2025: शुभमन गिल-राशिद को रीटेन कर सकता है गुजरात टाइटंस, मोहम्मद शमी दिख सकते हैं ऑक्शन में

नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन को टीम में बरकरार (रीटेन) रख सकता है. ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और शाहरूख खान के भी रीटेन लिस्ट में रहने की संभावना है. लेकिन मोहम्मद शमी की स्थिति साफ नहीं है. हो सकता है कि क्रिकेटप्रेमी भारत के स्टार पेसर का नाम ऑक्शन लिस्ट में देखें. आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों की रीटेन लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, ‘शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन को फ्रेंचाइजी बरकरार रख सकती है.’ भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कप्तान माने जा रहे गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी, जब टीम 10 टीमों में आठवें स्थान पर रही थी. गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू करते हुए खिताब जीता था. टीम अगले साल फिर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उपविजेता रही. इसके बाद हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में लौट आए और गुजरात टाइटंस की टीम पटरी से उतर गई. आईपीएल की मेगा नीलामी नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है. नीलामी के लिए पर्स 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है. मैच फीस प्रति मैच 7.50 लाख रुपये होगी. (इनपुट पीटीआई) Tags: Gujarat Titans , Indian premier league , IPL , Mohammad Shami , Shubman gill दिवाली से पहले घर में लगा दें ये 5 पौधे....प्रदूषण हो जाएगा छूमंतर! लुक भी होगा बेहतर चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक? ये 5 रामबाण उपाय आएंगे काम! आज ही करें ट्राई Sikar Tourist Place: सीकर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन स्थानों की जरूर करें सैर, इतिहास की अनूठी धरोहर नया-नवेला एक्टर 1 रोल ने बनाया सुपरस्टार, फिर भी कहलाया फ्लॉप, मुश्किल वक्त में सलमान ने भरे थे अस्पताल के बिल 31 तारीख को दीवाली की रात करें यें अचूक उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी खाली तिजोरी, घर में आएगी खुशहाली अक्षय कुमार के नाम कितनी भी फ्लॉप फिल्में हों, इस मामले में रहेंगे नंबर-1, पछाड़ने में सबके छूट जाएंगे पसीने कौन हैं हर्षित राणा... न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में किया गया शामिल, मुंबई में कर सकते हैं डेब्यू Diwali 2024: इस दिवाली रोशनी वाली मिठाई! रसमलाई, गुजिया और लड्डू कुछ भी लीजिए, जगमग करेगा घर-PHOTOS दिवाली पर बेटी को बनाना है राजकुमारी, पहनाएं ये ड्रेस, रीवा के बाजार में आया खास कलेक्शन None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.