CRICKET

कहीं उल्टा ना पड़ जाए दांव... मुंबई टेस्ट में 'रैंक टर्नर' पिच की डिमांड, रोहित एंड कंपनी पर क्लीनस्वीप का खतरा

नई दिल्ली. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में स्पिन की मददगार पिच पर हार गई. भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर की गेंदों पर संघर्ष करते रहे. बावजूद इसके भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में फिर ‘रैंक टर्नर’ पिच की डिमांड की है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार (1 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत पर सीरीज में क्लीनस्वीप का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम लगातार दो टेस्ट हार चुकी है. वह तीसरे टेस्ट में साख की लड़ाई लड़ेगी. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से लिखा, ‘ यह रैंक टर्नर पिच होगी. टीम मैनेजमेंट ने ऐसी पिच तैयार करने की सलाह दी है जो पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों की मदद करे. भारतीय टीम आजमाए हुए और परखे हुए फार्मूले पर चलना चाहती है.’ इससे साफ है कि मुंबई में भी स्पिन गेंदबाजों का जादू देखने को मिलेगा. पुणे की पिच रैंक टर्नर नहीं थी लेकिन काफी स्लो थी. मैच के आगे बढ़ने के साथ वहां वैरिएल बाउंस था. भारत के 20 में से 19 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे. इसमें 13 विकेट अकेले स्पिनर मिचेल सैंटनर ने निकाले थे. 1 साल बाद वापसी… वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम का हुआ ऐलान, बेरहम बल्लेबाज मचाएगा कोहराम Champions Trophy: गर्मजोशी से वेलकम करेंगे… नए कप्तान रिजवान ने भारत के पाकिस्तान आने की जताई उम्मीद कही अपनी ही जाल में ना फंस जाए टीम इंडिया भारतीय टीम ने अगर रैंक टर्नर पिच की डिमांड की है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम में दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर शामिल हैं. मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं. हालांकि टीम ने दूसरा टेस्ट मैच हारते ही तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल कर लिया है. तीसरे टेस्ट में बुमराह को रेस्ट देकर हर्षित को डेब्यू का मौका मिल सकता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट 3 दिन के भीतर खत्म हो गया था वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की बनी है जहां बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा होगी. यहां गेंद और उछाल लेगी. इस विकेट पर स्पिन और बाउंस दोनों तरह के गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. मुंबई में मैच जल्दी भी खत्म हो सकता है. साल 2004 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो गया था. इस विकेट पर ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथी पारी में महज 93 रन पर ढेर हा गई थी. पिछले 3 में दो टेस्ट मैच में 5वें दिन मैच नहीं गया. Tags: IND vs NZ , India vs new zealand Goat Farming: बनना चाहते थे प्रोफेसर, फिर यूं पलटा मामला; अब बकरी पालन से हर महीने कमाते हैं 4 लाख MP के इस कलेक्टर का अनोखा अंदाज, दिवाली पर किया ऐसा काम, अब हर तरफ हो रही चर्चा अद्भुत प्रतिभा की धनी है फातिमा, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम; इसमें है महारत! Farrukhabad Famous Sweet: दिवाली पर यहां मिलेंगी अनोखी रसभरी मिठाइयां, जिसे भी करेंगे भेंट, जीवन भर नहीं भूलेगा इसका स्वाद New Variety Of Parwal: युवा किसान का कमाल, विकसित किया परवल की नई वैरायटी; इसमें है कई खूबियां विदेशी मॉडल से बदलेगी किसानों की तकदीर, यूपी में यहां बनी हाईटेक नर्सरी, इजराइल तकनीक से तैयार होंगे सब्जी-फल हड्डियों के दर्द का काल है ये 12 इंच का पत्ता! सीने में दर्द हो या सूखी खांसी, खाज-खुजली, त्वचा रोग में भी कारगर न महंगा...न मिलावट! मथुरा में मुंबई के वड़ा पाव की धूम, थोड़ी देर में 125 प्लेट की बिक्री, कीमत इतनी अक्टूबर-नवंबर महीनें में करें गेहूं की खेती, बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, इन बातों का रखें ध्यान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.