CRICKET

Champions Trophy: गर्मजोशी से वेलकम करेंगे... नए कप्तान रिजवान ने भारत के पाकिस्तान आने की जताई उम्मीद

नई दिल्ली. पाकिस्तान के नए नवेले व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को उम्मीद है कि भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होना है. भारतीय टीम का पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. राजनीतिक कारणों की वजह से दोनों देशों के बीच पिछले कुछ सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले कुछ वर्षों से एशियाई या आईसीसी टूर्नामेंट में आपस में टकराते हैं. लेकिन वो भी न्यूट्रल वेन्यू पर. भारतीय टीम साल 2008 से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है. हालांकि इस बीच पाकिस्तान की टीम जरूर भारत दौरे पर आई है. पिछले साल पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर आई थी जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. रिजवान का भारत के कई खिलाड़ियों के साथ फ्रेंडशिप है. वह भारत में मिले प्यार को नहीं भूलते. पिछली बार जब पाकिस्तान की टीम भारत आई थी तब हैदराबादी बिरयानी से वो काफी प्रभावित हुए थे. इसके अलावा वहां की मेहमानवाजी से पाकिस्तान की टीम गदगद थी. किसी भी कीमत पर… रोहित को रेला, लेकिन हरमनप्रीत ने मार ली बाजी, कीवियों को घर में दी सॉलिड पटखनी ‘मुसलमान हो… इंडिया के लिए क्यों खेलते हो?’ सवाल पर जब इंडियन क्रिकेटर ने पाकिस्तानी को दिया मुंहतोड़ जवाब ‘भारतीय क्रिकेटर को देखेंगे पाकिस्तान फैंस रोमांचित होंगे’ द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘ पाकिस्तान के फैंस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को बहुत प्यार करते हैं. वे भारत को पाकिस्तान में देखकर काफी रोमांचित हो जाएंगे. अगर भारतीय टीम हमारे यहां आएगी तो हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे.’ भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसपर फैसला भारत सरकार को लेना है. बीसीसीआई हमेशा पाकिस्तान दौरे के लिए भारत सरकार के फैसले का इंतजार करती है. अगर भारतीय सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने का परमिशन देती है तो फिर भारतीय टीम वहां जाएगी. 16 साल में भारतीय टीम एक बार भी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई पिछले 16 साल में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में लगभग 4 महीने का समय बचा है. इसकी पूरी संभावना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगी. वह हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलना पसंद करेगी जैसा कि भारत ने एशिया कप 2023 खेला था. हालांकि पाकिस्तान ने सलाह दी है कि अगर भारत को पाकिस्तान में नहीं रूकना है तो वे मैच खेलकर लाहौर के रास्ते चंड़ीगढ़ या दिल्ली में रूक सकती है. Tags: Champions Trophy , India Vs Pakistan , Mohammad Rizwan हड्डियों के दर्द का काल है ये 12 इंच का पत्ता! सीने में दर्द हो या सूखी खांसी, खाज-खुजली, त्वचा रोग में भी कारगर न महंगा...न मिलावट! मथुरा में मुंबई के वड़ा पाव की धूम, थोड़ी देर में 125 प्लेट की बिक्री, कीमत इतनी अक्टूबर-नवंबर महीनें में करें गेहूं की खेती, बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, इन बातों का रखें ध्यान तेल ही नहीं, इसका नमक भी होता है चमत्कारी, भयंकर से भयंकर शुगर हो जाएगी खत्म, अस्पताल के खर्च से भी हो जाएंगे मुक्त दिवाली से पहले घर में लगा दें ये 5 पौधे....प्रदूषण हो जाएगा छूमंतर! लुक भी होगा बेहतर चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक? ये 5 रामबाण उपाय आएंगे काम! आज ही करें ट्राई Sikar Tourist Place: सीकर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन स्थानों की जरूर करें सैर, इतिहास की अनूठी धरोहर नया-नवेला एक्टर 1 रोल ने बनाया सुपरस्टार, फिर भी कहलाया फ्लॉप, मुश्किल वक्त में सलमान ने भरे थे अस्पताल के बिल 31 तारीख को दीवाली की रात करें यें अचूक उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी खाली तिजोरी, घर में आएगी खुशहाली None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.