CRICKET

किसी भी कीमत पर... रोहित को रेला, लेकिन हरमनप्रीत ने मार ली बाजी, कीवियों को घर में दी सॉलिड पटखनी

नई दिल्ली. भारतीय मेंस क्रिकेट टीम एक ओर जहां अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवा बैठी, तो दूसरी ओर महिला क्रिकेट टीम ने कीवियों को हराकर वनडे सीरीज जीत ली. अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद गदगद हैं. हरमनप्रीत का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहती थी. पिछले दिनों भारत यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहा. तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना (122 गेंदों पर 100 रन) ने आठवां शतक जड़ा जो इस फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा बनाए सबसे अधिक शतक है. हरमनप्रीत ने 59 रन बनाकर नाबाद रहीं जिससे भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की. हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि हम किसी भी कीमत पर यह श्रृंखला जीतना चाहते थे. जैसा कि मैंने सुबह कहा, हमने बहुत सी चीजों पर चर्चा की और वास्तव में खुश हूं कि हम आज इसे अंजाम दे पाए. जब ​​भी हम खेलते हैं तो अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं.’ सचिन के लाडले का ऑलराउंड शो, IPL 2025 रिटेंशन से पहले दिखाया दम, सैलरी में करोड़ों का हो सकता है इजाफा ‘मुसलमान हो… इंडिया के लिए क्यों खेलते हो?’ सवाल पर जब इंडियन क्रिकेटर ने पाकिस्तानी को दिया मुंहतोड़ जवाब मेंस टीम की हार लिया बदला सीरीज का पहला वनडे भारत ने जीता जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पलटवार किया. तीसरे वनडे से पहले सीरीज 1-1 से बराबर थी. इसके बाद निर्णायक वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज जीत ली. इस जीत से महिला क्रिकेट टीम ने मेंस के टेस्ट सीरीज हार की का गम कुछ हद तक कम किया. ‘हार के बाद वापसी से खुश हूं’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में आपको खुद को आगे बढ़ाते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए. हमने टीम बैठक में इन चीजों पर चर्चा की इसलिए बेहद खुश हूं कि हम पिछले मैच में हार के बाद वापसी कर पाए.’ कप्तान हरमनप्रीत ने स्मृति की शानदार पारी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘स्मृति को श्रेय देना चाहूंगी. वह शुरुआत में संघर्ष कर रही थी लेकिन वह रन बनाने में सफल रही. हमारी साझेदारी से बेहद खुश हूं.’उन्होंने कहा कि टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण टीम बनने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत है. Tags: Harmanpreet kaur , India vs new zealand , Smriti mandhana न महंगा...न मिलावट! मथुरा में मुंबई के वड़ा पाव की धूम, थोड़ी देर में 125 प्लेट की बिक्री, कीमत इतनी अक्टूबर-नवंबर महीनें में करें गेहूं की खेती, बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, इन बातों का रखें ध्यान तेल ही नहीं, इसका नमक भी होता है चमत्कारी, भयंकर से भयंकर शुगर हो जाएगी खत्म, अस्पताल के खर्च से भी हो जाएंगे मुक्त दिवाली से पहले घर में लगा दें ये 5 पौधे....प्रदूषण हो जाएगा छूमंतर! लुक भी होगा बेहतर चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक? ये 5 रामबाण उपाय आएंगे काम! आज ही करें ट्राई Sikar Tourist Place: सीकर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन स्थानों की जरूर करें सैर, इतिहास की अनूठी धरोहर नया-नवेला एक्टर 1 रोल ने बनाया सुपरस्टार, फिर भी कहलाया फ्लॉप, मुश्किल वक्त में सलमान ने भरे थे अस्पताल के बिल 31 तारीख को दीवाली की रात करें यें अचूक उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी खाली तिजोरी, घर में आएगी खुशहाली अक्षय कुमार के नाम कितनी भी फ्लॉप फिल्में हों, इस मामले में रहेंगे नंबर-1, पछाड़ने में सबके छूट जाएंगे पसीने None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.