ENTERTAINMENT

मास्टर शेफ में पहुंचीं दीपिका कक्कड़, विकास खन्ना की बात सुनते ही फूट-फूटकर रोईं, फराह खान हुईं हैरान

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह एक्टिंग से दूर हैं। दीपिका इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं, लेकिन अब लंबे समय बाद दीपिका अपने फैंस के बीच वापसी कर रही हैं, लेकिन इस बार वह एक्टिंग करती नहीं बल्कि खाना बनाती नजर आएंगी। दीपिका कक्कड़ सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे शो 'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' से दर्शकों के बीच वापसी कर रही हैं। इस शो के अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि इसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई चेहरे नजर आएंगे। इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दीपिका कक्कड़ नजर आ रही हैं और उन्हें फूट-फूटकर रोते देखा जा सकता है। मेकर्स ने हाल ही में ये प्रोमो जारी किया, जिसमें दीपिका शेफ विकास खन्ना की बात सुनकर इमोशनल होतीं और रोते देखी जा सकती हैं। इस प्रोमो वीडियो के सामने आते ही दीपिका एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। कई यूजर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। जारी किए गए प्रोमो में दीपिका कक्कड़ खाना बनाती नजर आ रही हैं। इसी दौरान शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार आकर कहते हैं कि वह पीछे चल रही हैं, क्या उनके पास कोई प्लान बी है? दीपिका कहती हैं- उम्मीद है ये काम कर जाएगा। फिर वह शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार को डिश Creme Brulee Tart परोसती हैं। ये डिश खाकर विकास खन्ना इसे 'कत्ल' का टाइटल देते हैं। उनकी बात सुनते ही दीपिका इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं। दीपिका को रोते देखकर फराह खान हैरान रह जाती हैं और कहती हैं- 'इसमें रो क्यों रही हो?' जवाब में दीपिका कहती हैं- 'मैं आज हर उस लेडी को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं, जिनको ये बोलकर दबाया जाता है कि अरे किचन में सिर्फ खाना ही तो बनाती हो। हां मैं हूं हो कुक।' दीपिका की बात सुनकर फराह कहती हैं- 'तुझे जो ट्रोल करते हैं, उन्हें जवाब मिल गया।' अब दीपिका शो में रोने को लेकर फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि दीपिका सिम्पेथी के लिए रो रही हैं, वहीं कुछ ने इसे ओवरएक्टिंग का टैग दे दिया। एक ने कहा- 'ये रोने की दुकान है, हर बात पर रोना शुरू बस।' एक अन्य ने लिखा- 'जिसके घर में फैमिली मेंबर्स से ज्यादा हाउस हेल्प हैं, वो ये कह रही है कि हां मैं हूं होम कुक। सिम्पथी कार्ड खेलकर मास्टरशेफ की ट्रॉफी भी ले जाएगी।' ऐसे ही कमेंट्स से वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.