नई दिल्ली. दिसंबर 2024 में ‘पुष्पा 2’ की रिलीज इवेंट के दौरान हुए एक हादसे में एक महिला ने अपनी जान गंवा दी थी, जिसके बाद अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गईं. अब राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज एवेंट के बाद 2 लोगों का मौत हो गई. शनिवार रात को राजमुंद्री में ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल होने के बाद एक्टर के 2 फैंस की मौत हो गई. इस इवेंट में राम चरण और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद थे. एवेंट के बाद हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्रोड्यूसर ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है. दो प्रशंसकों की पहचान 23 साल के अरवा मणिकंटा और 22 साल के ठोकडा चरण के रूप में हुई. ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल होने के बाद वो दोनों बाइक से घर लौट रहे थे कि तभी सड़क हादसे में दोनों ने अपनी जान गंवा दी. रंगमपेटा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. सड़क हादसे में हुई 2 लोगों की मौत फिल्म के निर्माता दिल राजू ने हादसे में मरने वाले 2 लोगों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है. उन्होंने दोनों लड़कों के परिवार को 5-5- लाख रुपए की मदद और हर तरह से सपोर्ट करने का आश्वासन दिया. मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए दिल राजू ने कहा, ‘मुझे अभी पता चला की ‘गेम चेंजर’ के इवेंट से लौटने के बाद 2 फैंस की मौत हो गई. इसलिए पवन कल्याण ने मुझसे पूछा कि क्या इस कार्यक्रम का कोई विकल्प है, क्योंकि उन्होंने बताया कि इतने बड़े कार्यक्रम के बाद कुछ दुर्भाग्यपूर्ण होने पर यह कितना दुखद होता है’. पवन कल्याण ने भी किया आर्थिक मदद का वादा वो आगे कहते हैं, ‘राम चरण और मैंने इस कार्यक्रम के लिए जोर दिया और इसे आयोजित करने की मांग की थी. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्माओं को शांति मिले, और हम दोनों परिवारों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करेंगे. मैं तुरंत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए भेज रहा हूं और यह आश्वासन देता हूं कि हम उनके साथ खड़े रहेंगे. पवन कल्याण ने भी पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है.’ Tags: Entertainment news. , Ram charan photos Chhatarpur Weather Today : 4 दिनों से छतरपुर में नहीं निकले सूर्यदेव, शीतलहर-कोहरे का कहर जारी, जानें IMD अपडेट रात में सोने से पहले खा लें बस 1 छोटी इलायची, सूजन, गैस, पेट की समस्या और बढ़ते ब्लड प्रेशर पर लग जाएगा लगाम Ujjain Bhasm Aarti : शेषनाग मुकुट और रुद्राक्ष माला सजे महाकाल, यहां देखें आज के भस्म आरती की अद्धभुत तस्वीरें कर्क राशि वालों को आज करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की, फिजूलखर्ची से बचें, जानें पूरा राशिफल पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, 18 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट मूवी, फिर भी अकूत दौलत की मालकिन है ये हीरोइन जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.