NEWS

माथे पर टीका...गले में पटका, महाकालेश्वर के दरबार पहुंचीं रिमी सेन, शिव साधना में दिखीं लीन

नई दिल्ली: एक्ट्रेस रिमी सेन के कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे महाकाल की भक्ति में डूबी नजर आईं. तस्वीरों में एक्ट्रेस – नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना में लीन नजर आईं. वे माथे पर रोली का टीका लगाए नजर आईं. इसके साथ ही, ‘महाकाल’ के नाम का लाल रंग का पटका भी ओढ़े नजर आईं. महाकाल मंदिर के पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने एक्ट्रेस का पूजन सम्पन्न करवाया. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन.’ तस्वीर में एक्ट्रेस मंदिर के पुजारी और दिग्गजों से मिलती और प्रसाद लेती नजर आईं. खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. प्लास्टिक सर्जरी के चलते सुर्खियों में थीं रिमी सेन फिल्म इंडस्ट्री को ‘धूम’, ‘गरम मसाला’, ‘गोलमाल’, ‘बागबान’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘जॉनी गद्दार’, ‘दे ताली’, ‘संकट सिटी’, ‘हॉर्न ओके प्लीज’, ‘थैंक यू’ और ‘शागिर्द’ जैसी सफल फिल्में देने वाली एक्ट्रेस ने हाल में प्लास्टिक सर्जरी करवाने के अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस के साथ इंटरैक्ट किया था. दरअसल, सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं, इसमें उनके बदले हुए लुक को लेकर यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने हाल दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिलर्स, बोटोक्स और पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है. रिमी सेन ने साल 2016 में बायोपिक ‘बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन’ को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे. Tags: Bollywood actress जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस महाकुंभ पहुंचेंगी बुंदेलखंड की जल सहेलियां, शेयर करेंगी अपना एक्सपीरियंस घर पर जरूर बनाएं आंवले से ये टेस्टी चीजें, खाने में आ जाएगा मजा, सर्दियों में तंदुरुस्त रहेंगे आप इंतजार खत्म! MP का सबसे खूबसूरत नगर वन पर्यटकों के लिए खुला, यहां लें एडवेंचर का भरपूर मजा, जानें सब सर्दियों में सोने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, कच्चा दूध ऐसे बना देगा आपको मोस्ट ब्यूटीफुल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.