NEWS

मां पार्वती बनीं काजल अग्रवाल, शेयर किया 'कन्नप्पा' का फर्स्ट लुक, लिखा- 'मेरा ड्रीम रोल...'

नई दिल्ली: काजल अग्रवाल की अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘कन्नप्पा’ से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो चुका है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर करते हुए उसे अपना ड्रीम रोल बताया. पोस्टर में काजल मां पार्वती के किरदार में नजर आईं. ‘कनप्पा’ के निर्माताओं ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया और एक्ट्रेस ने भी अपने फैंस को इस लुक से रूबरू कराया. काजल अग्रवाल ने पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘वाकई एक ड्रीम रोल! 2025 की शुरुआत करने की खुशी है कन्नप्पा, हर हर महादेव. माता पार्वती.’ काजल अग्रवाल की पोस्ट पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत खूबसूरत.’ पोस्टर में एक्ट्रेस देवी पार्वती के रूप में खूबसूरत लग रही हैं. पोस्टर में एक्ट्रेस ने सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी है. उनके लुक को सुनहरे नेकपीस के साथ मैचिंग इयररिंग्स, चूड़ियों और मांग-टीका के साथ पूरा किया गया है. उनके बाल खुले रखे गए और उनमें गुलाबी रंग का फूल लगा हुआ है. अक्षय कुमार का भी खास रोल ‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से अपने बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है. फिल्म में काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू लीड रोल में दिखाई देंगे, जबकि मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास और अक्षय कुमार भी खास भूमिका में दिखेंगे. फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो किरदार में नजर आएंगे. ‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है. स्टीफन देवसी ने फिल्म के लिए गाने और बैकग्राउंड स्कोर को तैयार किया है. ‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है. ‘कन्नप्पा’ इस साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Tags: Kajal aggarwal क्या आपके घर में है टूटा हुआ शीशा, जल्द हटा दें वरना झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान Skin Care: सर्दी ने छीन ली है आपकी निखार, अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, मात्र 7 दिन में मिलेगी चमकदार त्वचा फिर से बोरवेल कांड! इस बार 500 फीट गहरे गड्ढे में गिरी 21 साल की लड़की Photos: जेंड्या से लेकर एंजेलीना जोली तक... गोल्डन ग्लोब अवार्ड में लगा ग्लैमर का तड़का, देखें किसका बेस्ट लुक! साउथ की फिल्म का बना रीमेक, अनिल कपूर ने 1992 में किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, देखते रह गए अमिताभ-शाहरुख-गोविंदा मंडी की बरोट वैली है अनमोल चीजों का खजाना, यहां पर फ्रेश सब्जियों के साथ मिलता है लाल राजमा हजारीबाग में जवाहर घाटी पर करें शिकारा की सैर, कश्मीर के डल झील जैसा आएगा मजा अगर आप भी हैं नेचर लवर तो घूम आइए वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान, यहां मिलेंगे अनोखे पेड़ जो हैं बेहद स्पेशल मन्नत पूरी होने पर झारखंड के भक्त ने महाकाल मंदिर में भेंट की 3kg चांदी का मुकुट, तस्वीरों में देखें बाबा की झलक None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.