नई दिल्ली. ‘ससुराल सिमर का’ की ‘सिमर’ यानी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम पिछले कुछ सालों से वह एक्टिंग से दूर हैं. यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं. उनके व्लॉग्स जो भी देखता है, वो ये अच्छे से जानता है कि उन्हें खाना बनाने का काफी शौक है. अपनी इसी स्कील्स के साथ एक बार फिर वह पर्दे पर वापसी कर रही है. दीपिका फैंस के बीच सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे शो ‘सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ’ में नजर आने वाली है. इस शो के अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि इसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई चेहरे नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस फूट-फूट कर रो रही हैं. उन्हें रोता देख फराह खान भी हैरान हैं. मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया, जिसमें दीपिका शेफ विकास खन्ना की बात सुनकर इमोशनल होतीं और रोते देखी जा सकती हैं. इस प्रोमो वीडियो के सामने आते ही दीपिका एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. कई यूजर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. कैसे थी दीपिका कक्कड़ की डिश दरअसल, जारी किए गए प्रोमो में दीपिका कक्कड़ खाना बनाती नजर आ रही हैं. इसी दौरान शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार आकर कहते हैं कि वह पीछे चल रही हैं, क्या उनके पास कोई प्लान बी है? दीपिका कहती हैं- ‘उम्मीद है ये काम कर जाएगा. फिर वह शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार को डिश Creme Brulee Tart परोसती हैं. ये डिश खाकर विकास खन्ना इसे ‘कत्ल’ का टाइटल देते हैं. उनकी बात सुनते ही दीपिका इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं. फराह खान क्यों हुईं हैरान दीपिका को रोते देखकर फराह खान हैरान रह जाती हैं. रोता देख वो कहती हैं- ‘इसमें रो क्यों रही हो?’ जवाब में दीपिका कहती हैं- ‘मैं आज हर उस लेडी को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं, जिनको ये बोलकर दबाया जाता है कि अरे किचन में सिर्फ खाना ही तो बनाती हो. हां हूं मैं होम कुक.’ दीपिका की बात सुनकर फराह कहती हैं- ‘तुझे जो ट्रोल करते हैं ना आज उन्हें जवाब मिल गया.’ ये सुन दीपिका उन्हें फ्लाइंग KISS देती हैं. A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) दीपिका पर यूजर्स के कमेंट अब दीपिका शो में रोने को लेकर फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि दीपिका सिम्पेथी के लिए रो रही हैं. तो कोई उनके रोने को ओवरएक्टिंग बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘ये रोने की दुकान है, हर बात पर रोना शुरू बस.’ एक अन्य ने लिखा- ‘ सिम्पथी कार्ड खेलकर मास्टरशेफ की ट्रॉफी भी ले जाएगी.’ एक अन्य ने लिखा- ‘आम लोगों के लिए सिर्फ एक शो था, उसमें भी ये सेलिब्रिटी घुस गए.’ एक अन्य लिखा- ‘नाटक… ड्रामा… ये सब टीआरपी के लिए.’ Tags: Dipika Kakar Ibrahim रात में सोने से पहले खा लें बस 1 छोटी इलायची, सूजन, गैस, पेट की समस्या और बढ़ते ब्लड प्रेशर पर लग जाएगा लगाम Ujjain Bhasm Aarti : शेषनाग मुकुट और रुद्राक्ष माला सजे महाकाल, यहां देखें आज के भस्म आरती की अद्धभुत तस्वीरें कर्क राशि वालों को आज करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की, फिजूलखर्ची से बचें, जानें पूरा राशिफल पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, 18 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट मूवी, फिर भी अकूत दौलत की मालकिन है ये हीरोइन जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.