नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के एक्शन के बीच एक हॉरर कॉमेडी बॉलीवुड के लिए संजीवनी साबित हुई. ‘स्त्री 2’ ने अपने गानों, कहानी और दिलचस्प किरदारों से सबका मन मोहा और कई रिकॉर्ड भी धराशाई किए. ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों की सफलता ने बताया कि लोग हॉरर कॉमेडी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस चलन के बीच, अभिषेक बनर्जी का किरदार ‘जाना’ बड़ा मशहूर हुआ. अभिषेक बनर्जी ने अपने किरदार ‘जाना’ के बारे में कहा कि उनका किरदार ‘भूतों का पसंदीदा’ है. एक्टर का किरदार ‘जाना’ ‘स्त्री’ के अलावा ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ का भी हिस्सा रहा है. मैडॉक फिल्म्स ने हाल में अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का ऐलान किया, जिसमें ‘थामा’, ‘शक्ति शालिनी’, ‘चामुंडा’ जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं. ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ में दर्शकों ने ‘जाना’ को देखा है, तो भूतों और दानवों का पसंदीदा है. अगर इन फिल्मों में भी ‘जाना’ नजर आएं, तो हैरान मत होना. भूतों का पसंदीदा किरदार बना ‘जाना’ अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, ‘सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर ही नहीं, बल्कि इस जॉनर को पसंद करने वाले शख्स के तौर पर भी 2025 की शुरुआत शानदार है.’ आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक ने मैडॉक यूनिवर्स की तीनों फिल्मों में लीड रोल निभाया, जिसमें उनका किरदार ‘जाना’ अन्य किरदारों के बीच माध्यम के तौर पर काम करता है. वे अपने रोल से ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ को आपस में कनेक्ट करते हैं. हॉरर कॉमेडी से करियर को दी नई ऊंचाई अभिषेक बनर्जी ने पहले बताया था कि ‘मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा बनना उनके लिए बहुत रोमांचक रहा है और वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस जॉनर का हिस्सा बनने का मौका मिला, जिसने उनके करियर पर बहुत प्रभाव डाला है. इनमें से हर फिल्म की अपनी एक अलग कहानी है, लेकिन हंसी और रोमांच के तमाम तत्वों ने दर्शकों को और ज्यादा इंप्रेस किया है.’ दर्शकों को अब ‘स्त्री 3’ की रिलीज का इंतजार अभिषेक बनर्जी एक अभिनेता के तौर पर हमेशा ऐसी भूमिकाएं निभाने की कोशिश करते हैं, जो उन्हें चुनौती देती हैं. वे कहते हैं, ‘मैं आभारी हूं कि इन फिल्मों ने मुझे कॉमेडी-हॉरर में नए आयाम तलाशने का मौका दिया. दर्शकों को इन फिल्मों का फिर से आनंद लेते देखना कड़ी मेहनत को सार्थक बनाता है.’ अभिषेक बनर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे. यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी किस्त है. अब लोग ‘स्त्री 3’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसे मेकर्स इसी साल 13 अगस्त को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. फिल्म में अभिषेक बनर्जी के साथ राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं. Tags: Abhishek Banerjee फिर से बोरवेल कांड़! इस बार 500 फीट गहरे में गिरी 21 साल की लड़की Photos: जेंड्या से लेकर एंजेलीना जोली तक... गोल्डन ग्लोब अवार्ड में लगा ग्लैमर का तड़का, देखें किसका बेस्ट लुक! साउथ की फिल्म का बना रीमेक, अनिल कपूर ने 1992 में किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, देखते रह गए अमिताभ-शाहरुख-गोविंदा मंडी की बरोट वैली है अनमोल चीजों का खजाना, यहां पर फ्रेश सब्जियों के साथ मिलता है लाल राजमा हजारीबाग में जवाहर घाटी पर करें शिकारा की सैर, कश्मीर के डल झील जैसा आएगा मजा अगर आप भी हैं नेचर लवर तो घूम आइए वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान, यहां मिलेंगे अनोखे पेड़ जो हैं बेहद स्पेशल मन्नत पूरी होने पर झारखंड के भक्त ने महाकाल मंदिर में भेंट की 3kg चांदी का मुकुट, तस्वीरों में देखें बाबा की झलक JCB से चल रही थी खुदाई, अचानक आई अजीब आवाज, पत्थर हटाते ही जो मिला, फटी रह गई आंखें 85 रुपये है शेयर का दाम, 80 रुपये पहुंच गया GMP, अभी भी है दांव लगाने का मौका None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.